- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2025 में कैटरीना कैफ से पहले इन 5 एक्ट्रेस के यहां हुआ बेटा, एक तो 19 दिन पहले बनी मम्मी
2025 में कैटरीना कैफ से पहले इन 5 एक्ट्रेस के यहां हुआ बेटा, एक तो 19 दिन पहले बनी मम्मी
कैटरीना कैफ मां बन गई हैं। उन्होंने शुक्रवार 7 नवंबर को बेटे को जन्म दिया। पापा बनने की खुशी विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स और फैन्स लगातार बधाई दे रहे हैं। 2025 में कैटरीना से पहले और 5 हीरोइनों ने बेटे को जन्म दिया है।

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
शुक्रवार का दिन कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए बहुत खास और खुशियों से भरा रहा। दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने। विक्की ने खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको दी। आपको बता दें कि कैटरीना से पहले इसी साल यानी 2025 में ऐसी और 5 हीरोइनें हैं, जो बेटे की मां बनीं।
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
परिणीति चोपड़ा 19 दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को बेटे की मां बनी थी। पति राघव चड्ढा ने पापा बनने की खुशी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी। परिणीति आखिरी बार 2024 में फिल्म अमर सिंह चमकीला में नजर आईं थीं।
ये भी पढ़ें... पापा बने विक्की कौशल, कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म-सेलेब्स दे रहे बधाई
सना खान-अनस सैयद
सना खान ने भी इसी साल अपने पति अनस सैयद के साथ दूसरा बेटा होने की गुड न्यूज सुनाई थी। उनके दूसरे बेटे का जन्म 5 जनवरी 2025 को हुआ था। सना ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है।
सागरिका घाटगे-जहीर खान
एक्ट्रेस सागरिका घाटके ने भी इसी साल क्रिकेटर पति जहीर खान के साथ बेबी बॉय का वेलकम किया था। उन्होंने 16 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया था। सागरिका सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं।
इलियाना डिक्रूज-माइकल डोलन
इलियाना डिक्रूज और उनके पति माइकल डोलन इसी साल दूसरे बेटे के पेरेंट्स बने थे। इलियाना ने 19 जून को बेटे को जन्म दिया था। वे काफी समय से फिल्मों से दूर हैं।
एमी जैक्सन-एड वेस्टविक
बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी एमी जैक्सन भी इसी साल 24 मार्च को दूसरे बेटे की मां बनी थीं। एमी सालों से फिल्मों में नजर नहीं आईं हैं। उनके पति का नाम एड वेस्टविक है, जो एक एक्टर हैं।
ये भी पढ़ें... रणबीर कपूर की राह पर निकले विक्की कौशल, अपकमिंग फिल्म 'महावतार' के लिए छोड़ी ये दो चीजें?