कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर नन्हा मेहमान आ गया है। बता दें कि कैटरीना ने शुक्रवार बेटे को जन्म दिया। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सबके साथ ये खुशी शेयर की है। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स और बधाई दे रहे हैं। कपल ने 2021 में शादी की थी। 

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रहा है। बता दें कि कैटरीना कैफ मां बन गई और उन्होंने बेटे का जन्म दिया है। पापा बने विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी शेयर की। उन्होंने लिखा- ब्लेस्ड ओम। इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें लिखा है- हमारी खुशियों का बंडल आ गया है। ढेर सारे और प्यार और आशीर्वाद से हमने बेबी बॉय का वेलकम किया है। 7 नवंबर 2025। कैटरीना और विक्की। उनकी इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार बधाई दे रहे हैं।

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने दी थी गुड न्यूज

बता दें कि कैटरीना कैफ काफी समय से फिल्म और लाइमलाइट से दूर थीं। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि वे प्रेग्नेंट है। बीच में जब वे स्पॉट हुई तो उनका बेबी बंप नजर आया है। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज सभी से छुपाकर रखी थी। वहीं, इसी साल नवरात्रि के मौके पर कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वे जल्दी ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी, जिसमें कैटरीना बेबी बंप फ्लॉन्ट किए दिख रही थी और साथ में विक्की उन्हें संभालते नजर आ रहे थे। अब कपल बेटे के मम्मी-पापा बन गए हैं। उन्हें माधुरी दीक्षित, हुमा कुरैशी, मनीष मल्होत्रा, सागरिका घाटके, गुनीत मोंगा, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया, करीना कपूर, करन जौहर, आयुष्मान खुराना, अनिल कपूर, सोनम कपूर, श्रिया घोषाल सहित कई सेलेब्स ने बधाई दी।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ के घर से ली प्राइवेट तस्वीरें देख भड़के फैंस, कर दी यह डिमांड

कब हुई थी कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में शादी की थी। कपल की शादी राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा में हुई थी। इस शादी में दोनों के खास दोस्त, परिवार वाले और बॉलीवुड से जुड़े कुछ सेलेब्स शामिल हुए थे। खबर थी कि शादी के बाद कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा, लेकिन कोरोना की वजह से इसे कैंसिल करना पड़ा था। लव स्टोरी की बात करें तो इसकी भनक दोनों में किसी ने भी नहीं लगने दी थी। हालांकि, विक्की को कई देर रात कैटरीना के अपार्टमेंट के बाहर देखा जाता था, जिससे अनुमान लगाया गया था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। आपको बता दें कि दोनों ने अभी तक साथ में कोई मूवी नहीं की है।

ये भी पढ़ें... रणबीर कपूर की राह पर निकले विक्की कौशल, अपकमिंग फिल्म 'महावतार' के लिए छोड़ी ये दो चीजें?