तापसी ने इंस्टाग्राम सेशन के दौरान सोशल मीडिया से दूरी की वजह भी बताई। वे कहती हैं, "मैंने महसूस किया कि जब मैंने सोशल मीडिया जॉइन किया तो यह लोगों के साथ कनेक्ट होने, उनसे बात करने और पॉजिटिव कम्युनिकेशन एनवायरनमेंट बनाने के बारे में था। लेकिन धीरे-धीरे यह नफरत फैलाने का जरिया बन गया। लोग उस एक लम्हे का इंतजार करने लगा कि कैसे किसी की टांग खींची जाए। मैं उस वातावरण को एन्जॉय नहीं कर रही थी, इसलिए मैंने अपने शुभचिंतकों से कहीं और मिलने का फैसला लिया।