'तारक मेहता...' की बावरी ने खोला शो का काला-चिट्ठा! बोलीं- प्रोड्यूसर ने इतना प्रताड़ित किया कि मरने का सोचने लगी थी

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बावरी का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने प्रोड्यूसर असित मोदी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके मुताबिक़, असित मोदी और शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी ने उन्हें प्रताड़ित किया था।

Gagan Gurjar | Published : May 21, 2023 7:58 AM IST
16

एक हालिया इंटरव्यू मोनिका भदौरिया ने बताया कि 'तारक मेहता...' के मेकर्स ने उनका डेढ़ साल का पेमेंट देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने तो यहां तक कहा है कि उस शो पर काम करने से अच्छा है ख़ुदकुशी कर लो।

26

मोनिका ने असित मोदी को झूठा बताते हुए कहा कि मोदी और सोहेल रमानी ने सेट पर उन्हें काफी प्रताड़ित किया था। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "उन्होंने मुझे इस कदर प्रताड़ित किया कि मुझे लगने लगा था कि यहां काम करने से अच्छा तो मर जाना है। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। वे मुझ पर चिल्लाए, मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। सोहेल कहता था कि हम तुम्हे भुगतान कर रहे हैं, इसलिए हम जो कहें, वह करना पड़ेगा।"

36

मोनिका भदौरिया ने इस दौरान उस दिनों को भी याद किया, जब उनकी मां (अब दिवंगत) का कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था। उनके मुताबिक़, मेकर्स उन्हें सुबह जल्दी सेट पर बुलाते थे। फिर भले ही उनका कोई सीन ना हो। उन्होंने यह दावा भी किया कि उनकी मां के निधन के बाद असित मोदी ने उन्हें एक कॉल तक नहीं किया था।

46

बकौल मोनिका, "असित कुमार मोदी ने मुझे धमकी दी कि वे मुझे मुंबई में काम नहीं करने देंगे। मैं पहले से ही मां के गुजरने से मेंटल ट्रामा से गुजर रही थी और ऊपर से वे मुझे मेरा करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहे थे। इसका असर मेरे करियर पर पड़ा। इसके बाद मुझे काम के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।"

56

हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है और दावा किया है कि 'तारक मेहता...' मेल शौवनिस्ट जगह है। उन्होंने कहा, "सेट मेल शौवनिस्ट है। वे महिला एक्टर्स को इंतजार कराते हैं और पुरुष कलाकार पहले सीन शूट करते हैं और चले जाते हैं। टीवी शो होने के बावजूद महिला कलाकारों को पुरुष कलाकारों से कम भुगतान करते हैं।"

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos