
Tamannaah Bhatia: भारतीय सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक के साथ भी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी।
तमन्ना भाटिया ने याद किया कि साल 2020 में एक ज्वेलरी स्टोर के एक इवेंट में अब्दुल रज्जाक के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आने के बाद पहली बार यह अफवाहें उड़ी थीं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मजाक-मजाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट एक मजेदार जगह है। इंटरनेट के अनुसार, मेरी अब्दुल रज्जाक से कुछ समय के लिए शादी भी हुई थी। मुझे माफ करना सर। आपके दो तीन बच्चे हैं। मुझे आपकी जिंदगी के बारे में नहीं पता, लेकिन यह बहुत शर्मनाक था।' इसके बाद तमन्ना ने बताया कि एक विज्ञापन में विराट के साथ दिखाई देने के बाद तमन्ना का नाम विराट कोहली से भी जोड़ा गया था। बीते दिनों को याद करते हुए, तमन्ना ने कहा, 'मुझे बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक दिन के लिए ही मिली थी। शूटिंग के बाद मैं विराट से कभी नहीं मिली। उसके बाद ना मैंने उनसे बात की, ना उनसे कभी मिली।'
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19: गुरुचरण सिंह के बाद TMKOC के इस एक्टर की होगी शो में एंट्री?
तमन्ना भाटिया को आखिरी बार सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ओडेला 2 में देखा गया था। उन्होंने 'स्त्री 2' और 'चार्टबस्टर' गाने आज की रात में भी अभिनय किया है। वहीं तमन्ना की अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वो जल्द ही फिल्म 'VVAN: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में नजर आने वाली हैं। दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आएंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।