बिग बॉस 19, 24 अगस्त से जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है। शैलेश लोढ़ा और गुरुचरण सिंह (TMKOC) के शो में शामिल होने की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि सलमान खान मुख्य होस्ट होंगे, करण जौहर और फराह खान भी होस्टिंग करेंगे। 

Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो 'बिग बॉस 19' जल्द टेलीकास्ट होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर शैलेश लोढ़ा को इस रियलिटी शो के लिए संपर्क किया गया है। ऐसे में इस खबर को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

TMKOC के यह दो एक्टर्स ले सकते हैं बिग बॉस में हिस्सा

सूत्रों के अनुसार, 'निर्माता शो में हिस्सा लेने वाले सितारों की लिस्ट में शैलेश का नाम भी जोड़ने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। पॉपुलर सिटकॉम में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले लोढ़ा को 'बिग बॉस' की टीम ने शो में पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच भी किया है। हालांकि, एक्टर ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि वो शो में हिस्सा लेने वाले हैं यह नहीं।' आपको बता दें कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इस शो में शैलेश के साथ-साथ गुरुचरण सिंह (जिन्होंने TMKOC में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था) भी नजर आ सकते हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर शैलेश और गुरुचरण इस शो में हिस्सा लेते हैं, तो वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े कई राज खोल सकते हैं। 

ये भी पढ़ें..

Saiyaara के हीरो अहान पांडे ने खाया बिच्छू, वायरल वीडियो देख भड़क उठे लोग

कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 19 ?

आपको बता दें यह रियलिटी शो 24 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह शो जनवरी 2026 तक चलने की उम्मीद है, जिससे यह लगभग 6 महीने के रनटाइम के साथ अब तक के सबसे लंबे सीजन में से एक बन जाएगा। वहीं सलमान के अलावा, फिल्म निर्माता करण जौहर और फराह खान भी कथित तौर पर सलमान की अनुपस्थिति में बिग बॉस 19 को होस्ट करेंगे। इस शो को आप जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर देख सकेंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म हमेशा की तरह 24/7 लाइव स्ट्रीमिंग जारी रखेगा। वहीं शो में शैलेश लोढ़ा के अलावा अपूर्व मुखीजा. पूरव झा, राम कपूर, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, मुनमुन दत्ता, आशीष विद्यार्थी और सोशल मीडिया क्रिएटर फैजल शेख जैसे सेलेब्स के हिस्सा लेने की चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक कास्टिंग की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।