हंसिका मोटवानी और सोहेल खाटूरिया के अलग होने की खबरें हैं। हंसिका अब अपनी मां के साथ रहती हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। वहीं हंसिका ने कुछ शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटाई हैं।
Hansika Motwani Sohael Khaturiya divorce: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि इस समय वो अपने पति सोहेल खाटूरिया से अलग होने वाली हैं। पिछले महीने, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस कपल की शादी में दरार आ गई है। हालांकि, इन खबरों पर हंसिका ने चुप्पी साधी रखी।
कैसे आई हंसिका और सोहेल के अलग होने की खबरें
द हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था, 'हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं। दिसंबर 2022 में जब दोनों की शादी हुई थी, तो वो शुरुआत में सोहेल के परिवार के साथ रहने लगी थीं। हालांकि, उनका एक बड़े परिवार के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल था। इसलिए, वो उसी बिल्डिंग में एक कॉन्डो में रहने लगी हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उनके बीच समस्याएं बनी हुई हैं।' इस खबर के आने के बाद हंसिका से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं सोहेल खतुरिया ने एक मैसेज में जवाब देते हुए लिखा था कि यह सच नहीं है। हालांकि, सोहेल ने यह नहीं बताया था कि दोनों अलग रह रहे हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें..
Son Of Sardaar 2 Vs Dhadak 2 Day 3 Collection: तीसरे दिन भी बड़ी ग्रोथ को तरसीं दोनों फ़िल्में
क्या हंसिका मोटवानी ने डिलीट कर दी शादी की फोटोज ?
हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मुंबई के बड़े बिजनेसमैन सोहेल खतुरिया से शादी की थी। सोहेल ने उसी साल नवंबर में पेरिस के एफिल टॉवर के सामने हंसिका को प्रपोज किया था। उस समय, हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था, 'अभी और हमेशा के लिए।' ऐसे में लगता है कि हंसिका ने अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, लेकिन पेरिस में प्रपोज और हल्दी समारोह की तस्वीरें अभी भी उनकी प्रोफाइल पर दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें हंसिका से पहले सोहेल ने रिंकी बजाज से शादी की थी, जो हंसिका की ही दोस्त थीं। इसके बाद दोनों अलग हो गए और सोहेल ने हंसिका से शादी कर ली। ऐसे में हंसिका को जमकर ट्रोल किया गया था।
