बिग बॉस फेम देवोलीना भट्टाचार्जी की बेटे जॉय की इंस्टा फोटो पर स्किन टोन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हुई।अब एक्ट्रेस ने साइबर क्राइम में कंप्लेंट दर्ज की है, कानूनी प्रक्रिया शुरू करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

Devoleena Files Cyber Crime Complaint: बिग बॉस ( Bigg Boss ) की एक्स कंटस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी के 7 महीने के बेटे के रूप रंग को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसके खिलाफ एक्ट्रेस ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। यह सब तब शुरू हुआ जब देवोलीना ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर बेटे जॉय की एक तस्वीर शेयर की। जैसे ही उन्होंने अपने बेबी का चेहरा दिखाया, ट्रोलर्स ने भद्दे कमेंट्स पोस्ट किए और उसके बच्चे के रंग को लेकर मज़ाक उड़ाया।

देवोलीना ने बेटे के लिए ट्रोल किए जाने पर दिया करारा जवाब

देवोलीना भी तमाम ट्रोलर्स को नज़रअंदाज़ करने के मूड में नहीं थीं और उन्होंने सभी को करारा जवाब दिया। वहीं अब, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर खुलासा किया कि वे सबके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहीं । उन्होंने अपने बेटे पर किए गए अभद्र कमेंट के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए। एक्ट्रेस ने दावा किया कि जॉय के बारे में 2000 से ज़्यादा नेगेटिव कमेंट किए गए हैं। देवोलीना ने साइबर क्राइम इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट से अपनी चैट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया और उनसे मदद मांगी।



देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टा पोस्ट में दिखाया था बेटे का चेहरा 

25 जुलाई को, देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने बेटे को गोद में लिए हुए नज़र आ रही हैं। उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा, "अपने दिल को अपने शरीर से बाहर रखने के 7 महीने... मेरी नन्ही उंगलियों से लिपटी उन छोटी उंगलियों से लेकर आलिंगन से भरी रातों तक - हर पल सचमुच मैजिकल रहा है। तुमने मेरी दुनिया को एक सॉफ्ट, खूबसूरती में बदल दिया है जिससे मैं कभी भागना नहीं चाहती।" उन्होंने आगे लिखा, "साथ-साथ बढ़ने के लिए, एक-एक हंसी, एक-एक आलिंगन, एक-एक मील का पत्थर। तुम, मेरे प्यारे, मेरी सबसे बड़ी जर्नी हो।"

View post on Instagram

देवोलिना के आरोप के मुताबिक इस इंस्टा पोस्ट के बाद यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि जॉय का कलर इतना डार्क क्यों है। वहीं उन्होंने उसकी शक्ल और सूरत पर कई भद्दे कमेंट किए हैं। इतने छोटे बच्चे के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उन्हें नगावार गुजरा है। वे इसके खिलाफ लीगल एक्शन का मन भी बना चुकी हैं। जिसका खुलासा वे जल्द कर सकती हैं।