KSBKBT 2 Twist: अंगद पर हिट-एंड-रन का झूठा आरोप लगता है, जिससे तुलसी काफी परेशान होगी। वृंदा को सच्चाई पता चल जाती है। ऐसे में वो सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करती है। वहीं अंगद को जमानत नहीं मिलती। तुलसी वृंदा को ढूंढन का फैसला करती है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि तुलसी का बेटा अंगद एक्सीडेंट केस में गिरफ्तार हो जाता है। ऐसे में तुलसी काफी परेशान हो जाती है और फिर उसे ऐहसास होता है कि उसके बेटे अंगद पर एक हाई-प्रोफाइल हिट-एंड-रन केस में झूठा आरोप लगाया गया है। वहीं वृंदा गोखले (तनिषा मेहता) को पता चलता है कि अंगद ने कोई अपराध नहीं किया है और उसे बिना किसी गलती के जेल भेज दिया गया है। वो अपने भाई, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नितिन गोखले को ये बात बताने की कोशिश करती है। फिर वृंदा की एक दोस्त उसे बताती है कि अंगद, मिहिर और तुलसी का बेटा है। ऐसे में वो तुलसी से बात करने की कोशिश करती है।
क्यो जेल से बाहर आ पाएगा अंगद ?
अब शो में दिखाया जाएगा कि तुलसी को अपने बेटे का साथ न दे पाने का पछतावा होता है। ऐसे में वो बुरी तरह से टूट जाती है। मिहिर और हेमंत उसे शांति निकेतन में तुलसी के पौधे से अंगद को जमानत पर घर वापस लाने के लिए कहती है। वहीं पुलिस स्टेशन में, तुलसी और मिहिर को बताया जाता है कि अंगद को जमानत नहीं मिल सकती, क्योंकि ये एक हाई-प्रोफाइल मामला है। हेमंत की जमानत याचिका भी खारिज कर दी जाती है। फिर तुलसी, अंगद से मिलती है और उसे भरोसा दिलाती है कि वो जल्द ही जेल से बाहर आ जाएगा। इसके बाद मिहिर कहेगा कि वो परी के भविष्य से समझौता नहीं करना चाहता और उस शख्स से मिलना चाहता है, जिसे वो डेट कर रही है। वो कहेगा कि अगर लोगों को परी के बॉयफ्रेंड के बारे में पता चल गया, तो उनके पास बात करने के और भी कारण होंगे।
ये भी पढ़ें..
Mahavatar Narsimha की स्क्रीनिंग के दौरान हादसा, बच्चों समेत 3 लोग घायल, देखें वीडियो
क्या होगा KSBKBT 2 में खास ?
इसके बाद तुलसी एक ज्वेलरी शॉप में परी के लिए एक नया हार खरीदने जाएगी, क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड और परिवार उससे मिलने आ रहे हैं। इस दौरान वहां कुछ औरतें होंगी जो, उसकी पीठ पीछे बातें करेंगी कि कैसे एक मां अपने बेटे के जेल में रहते हुए भी शॉपिंग कर रही है। फिर जब वो महिला बिल भरने जाएगी, तो उसका कार्ड काम नहीं करता और तुलसी उसकी मदद के लिए आगे आती है। ऐसे में वो तुलसी से उसके बारे में बुरा-भला कहने के लिए माफी मांगती है। इसके बाद तुलसी घर आती है, तो गायत्री उसे भला बुरा कहती है, लेकिन तुलसी उसे कुछ नहीं कहती। बाद में तुलसी अपनी नौकरानी को वृंदा के बारे में बताती है और वो उसे ढूंढ़ने में उसकी मदद करने के लिए कहती है। ऐसे में मुन्नी सोशल मीडिया की मदद से वृंदा को पहचान लेती है। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या तुलसी, वृंदा से मिल पाएगी? क्या सीसीटीवी फुटेज तुलसी को अंगद की बेगुनाही साबित करने में मदद करेगी?
