Thamma Box Office Day 9: आयुष्मान खुराना की मूवी 150 CR से बस इतनी दूर

Published : Oct 29, 2025, 08:30 PM IST

Thamma Box Office Collection Day 9: थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 8 दिनों में बेतरीन प्रदर्शन किया है। भारत में अनुमानित ₹101.35 करोड़ की कमाई की। यहां पेश है थम्मा का 9वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी।

PREV
16

आयुष्मान खुराना अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म, थम्मा की धमाकेदार सफलता का आनंद ले रहे हैं, ये रिलीज़ के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित, डार्क वैम्पायर ट्विस्ट वाली ये हॉरर-कॉमेडी मूवी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।

26

स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी हिट फिल्मों के बाद, मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में आयुष्मान खुराना की एंट्री ने कमाल कर दिया है। वे इस फ्रेंचाइजी के स्टार एक्टर बनकर उभरे हैं। 

ये भी पढ़ें- 

ShahRukh Khan के लुक पर ये क्या बोल गई रवीना टंडन, 60 वें बर्थडे के पहले दिया झटका?

36

21 अक्टूबर, 2025 को दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई थम्मा को हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक मूवी, एक दीवाने की दीवानियत से कड़ी टक्कर मिली। त्योहारों के बीच टकराव के बावजूद, आयुष्मान की हॉरर कॉमेडी मूवी अब तक मजबूती से जमी हुई है।

46

थम्मा में आयुष्मान खुराना के अलावा रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दमदार कलाकार हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। इसने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

56

थम्मा की पहले वीक की कमाई : ₹ 95.6 Cr

Day 7 [दूसरे सोमवार ] : ₹ 4.3 Cr

Day 8 [दूसरे मंगलवार ] : ₹ 5.75 Cr

Day 9 [ दूसरे बुधवार ] : ₹ 1.99 Cr ** ( शुरुआती अनुमान) 

66

थम्मा का अब तक कुल कलेक्शन

Total Net Collection: ₹ 103.34 Cr

Total India Gross Collection: ₹ 123.50 Cr ( लगभग)

Total Overseas Collection: ₹ 17.50 Cr

Total Worldwide Collection: ₹ 141.00 Cr ( लगभग) 

ये भी पढ़ें-

Salman Khan को बताया आतंकी? अब पाक सरकार ने जारी किया नया स्टेटमेंट

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories