प्रियंका चोपड़ा की वो फिल्म, जिसने खोली थी फैशन वर्ल्ड की पोल, जीते थे 2 नेशनल अवॉर्ड

Published : Oct 29, 2025, 07:00 PM IST

प्रियंका चोपड़ा-कंगना रनोट की फिल्म फैशन की रिलीज को 17 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 29 अक्टूबर 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के साथ दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। डायरेक्टर मधुर भंडारकर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलवा दिखाया था।

PREV
17
फिल्म फैशन की रिलीज को 17 साल पूरे

डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए फैशन वर्ल्ड के पीछे की सच्चाई दिखाने की कोशिश की गई थी। मूवी में फैशन की दुनिया के अच्छे-बुरे पहलुओं को बारीकी से दिखाया गया था।

27
फिल्म फैशन का जलवा

प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोट की फिल्म फैशन ने रिलीज के साथ सिनेमाघरों में गदर मचा दिया था। फिल्म को जमकर माउथ पब्लिसिटी मिली थी और जनता की भीड़ थिएटर्स पर टूट पड़ी थी।

ये भी पढ़ें... Haq से पहले देखें यामी गौतम की 7 थ्रिलर मूवी, एक को छोड़ सब 100 करोड़ी

37
प्रियंका चोपड़ा नहीं थी पहली पसंद

कम ही लोग जानते हैं कि डायरेक्टर मधुर भंडाकर अपनी फिल्म फैशन में करीना कपूर को लेना चाहते थे। उन्होंने करीना को फिल्म की कहानी भी सुनाई थी, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। 

47
प्रियंका चोपड़ा भी नहीं करना चाहती थी फिल्म

प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म फैशन बतौर लीड एक्ट्रेस साइन की थी। हालांकि, शुरुआत में उन्होंने काम करने से मना कर दिया। उन्हें लगा था कि वे इस रोल के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी। 6 महीने बाद मधुर भंडारकर की समझाइश पर वे फिल्म करने को तैयार हुई थी।

57
फिल्म फैशन की स्टारकास्ट

फिल्म फैशन में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोट के अलावा, मुग्धा गोडसे, अरबास खान, अरजन बाजवा, समीर सोनी, राज बब्बर, किरण जुनैजा, किट्टू गिडवानी, सुचित्रा पिल्लई, रोहित रॉय, हर्ष छाया, अश्विन मुश्रान आदि थे।

67
फिल्म फैशन में 12 स्टार्स का कैमियो

फिल्म फैशन में मधुर भंडारकर, करन जौहर, मनीष मल्होत्रा,कोंकणा सेन शर्मा, रणवीर शौरी, वेंडेल रॉड्रिक्स, डिआंड्रा सोरेस, अलेसिया राऊत, कनिष्ठा धनखड़, पूजा चोपड़ा, रक्षंदा खान और अतुल कस्बेकर ने कैमियो किया था।

77
फिल्म फैशन का बजट और कलेक्शन

फिल्म फैशन को मधुर भंडारकर ने 18 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 39.29 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस और कंगना रनोट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

ये भी पढ़ें... एक तारीख-2 फिल्म और सुपरस्टार अजय देवगन-रणबीर कपूर में भिड़त, कौन बना BO सरताज

Read more Photos on

Recommended Stories