बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस पहुंची नई पार्लियामेंट देखने, महिला आरक्षण बिल की जमकर तारीफ

Published : Sep 20, 2023, 08:19 PM IST
Bhumi Pednekar, Shehnaaz Gill, Dolly Singh and Shibani Bedi

सार

थैंक यू फॉर कमिंग मूवी के एक्टर्स शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, डॉली सिंह ने कैबिनेट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर के साथ नई संसद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण बिल की भी जमकर तारीफ की।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) और शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill ) ने अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की टीम के साथ नए संसद भवन का दौरा किया । यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ शिबानी बेदी और डॉली सिंह भी मौजूद थी ।

महिला आरक्षण बिल पर शहनाज

पार्लियामेंट हाउस की नई बिल्डिंग में दौरे के बाद, शहनाज़ ने मीडिया को बताया कि नई संसद बेहद खूबसूरत है। यहा हमारे देश की कला और संस्कृति का प्रतीक है । शहनाज़ ने प्रस्तावित महिला आरक्षण विधेयक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह एक बड़ा कदम है। मैं एक महिला हूं । अगर हमें अधिकार और समान व्यवहार दिया जाए, तो माता-पिता भी लड़कियों का सपोर्ट करेंगे । मैं एक छोटे से विलेज से आती हूं। वहां आज भी यही सोच है कि लड़कियों की शादी हो चुकी है ताकि वे सेटल हो जाएं। लेकिन इसके बाद अगर लड़कियों और लड़कों के साथ समान व्यवहार किया जाए तो देश में बहुत सी चीजें बदल जाएंगी।'

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-

शिवानी ने महिला आरक्षण विधेयक को बताया 'great development'

शिबानी बेदी ने लोकसभा में मौजूदा सत्र में चल रही चर्चा पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वे अनुराग ठाकुर से मिलने आईं थीं । उनके साथ इमारत का भी दौरा किया । शिवानी ने कहा कि इमारत में कला और संस्कृति सेक्शन को देखकर बहुत अच्छा लगा। "यह एक खूबसूरत लम्हा है, इतिहास का बेहद ऐतिहासिक क्षण भी है। इस विधेयक के पारित होने से, महिलाओं को पहले से बेहतर मौके मिलेंगे।

नई संसद का किया दौरा कर चुकीं कंगना रनौत

इससे पहले, जब नई संसद में पहला सेशन आयोजित किया गया था, तो कंगना रनौत और ईशा गुप्ता यहां पहुंची थी । उनके साथ कुछ दूसरी सेलेब्रिटी ने भी नई बिल्डिंग की तारीफ की थी ।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक