
The Bengal Files Trailer Release Date: फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) का ट्रेलर 16 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मूवी का ट्रेलर कोलकाता में एक ग्रैंड इवेंट में रिवील किया जाएगा। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर ट्रेलर रिवील करने से पहले कालीघाट में आशीर्वाद लेंगे और श्रद्धांजलि देने शहीद मीनार भी जाएंगे। बता दें कि उनको सुप्रीम कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी मिला है।
डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। उनकी सच उजागर करने वाली फाइल्स ट्रिलॉजी का ये तीसरा पार्ट है। इससे पहले आई उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं, बात द बंगाल फाइल्स की करें तो ये मूवी बंगाल के डायरेक्ट एक्शन डे और 1946 के कोलकाता किलिंग्स की दर्दनाक कहानी का दिखाएगी। आपको बता दें कि इसी साल जून में फिल्म का रोमांचक टीजर देखने के बाद अब इसके ट्रेलर का इंतजार भी खत्म हो गया है। बता दें कि मूवी का ट्रेलर 16 अगस्त को कोलकाता में ही रिवील किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... ऋतिक रोशन ने ठुकराई 7 फिल्में, इसमें से 5 में किया आमिर खान ने काम-सब रही सुपरहिट
कैसे थे Jolly LLB 3 के पिछले दोनों पार्ट? OTT पर भी ले सकते हैं इनका मजा
फिल्म द बंगाल फाइल्स का पहला टीजर इसी साल जून में रिलीज किया गया था। टीजर ने फैन्स को काफी इम्प्रेस किया था। इसमें दिखाए गए डरावने सीन्स और माहौल ने हलचल मचा दी थी। इसमें खून से सने विज़ुअल्स, एक कश्मीरी पंडित का चेतावनी भरा बयान कि "बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है" और जलती हुई मां दुर्गा की प्रतिमा को देखकर लोगों में फिल्म देखने का क्रेज बढ़ गया था। जोरदार टीजर देखने के बाद इसके ट्रेलर को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। बता दें कि इसके राइटर-डायरेक्ट किया है विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मूवी में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा द्वारा ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।