अक्षय कुमार से भिड़ने से तो बच गए Sanjay Dutt पर अब टकराना होगा अजय देवगन से

Published : Apr 15, 2025, 12:10 PM IST
Sanjay Dutt Vs Ajay Devgn

सार

Bhootnii Vs Raid 2: संजय दत्त की द भूतनी 18 अप्रैल को रिलीज हो रही थी, लेकिन केसरी 2 से क्लैश से बचने फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी। अब संजय की फिल्म की टक्कर अजय देवगन की रेड 2 से होगी। 

Sanjay Dutt Vs Ajay Devgn: आने वाले समय से बॉलीवुड की कुछ ऐसी धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है, जिनका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हालांकि, इसी दिन संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म द भूतनी (The Bhootnii) भी रिलीज हो रही थी, लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो अब द भूतनी 18 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी, यानी अक्षय-संजय के बीच भिड़ंत अब नहीं होगी। संजय,अक्षय से भिड़ने से तो बच गए लेकिन उनकी फिल्म नई रिलीज डेट देखकर कह सकते हैं कि अब वे अजय देवगन (Ajay Devgn) से भिड़ने वाले है। दरअसल, संजय की द भूतनी अब 1 मई को रिलीज होगी और इसी दिन अजय की रेड 2 (Raid 2) भी आ रही है।

संजय दत्त ने अनाउंस की द भूतनी की नई रिलीज डेट

संजय दत्त ने हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर अपनी फिल्म द भूतनी की रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा की, जिसमें मौनी रॉय -पलक तिवारी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब इसे 1 मई को रिलीज किया जाएगा। उन्होंने लिखा- "इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वहीं जानती है! लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना!" इसका मतलब है कि द भूतनी अजय देवगन की रेड 2 से क्लैश करेगी।

अजय देवगन की फिल्म रेड 2

अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 2 का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। रितेश देशमुख फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। रेड 2 को लेकर अभी से ही बज बना हुआ है। अब सवाल उठ रहा है कि संजय दत्त की फिल्म द भूतनी के साथ क्लैश से बचने के लिए अजय अपनी फिल्म की डेट बदलते है या फिर बॉक्स ऑफिस पर संजय से पंगा लेने के लिए तैयार है। बता दें कि दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा