The Kerala Story Collection: अदा शर्मा की फिल्म का जलवा कायम, महज 3 दिन में कमाए इतने करोड़

The Kerala Story 1st Weekend Collection.अदा शर्मा की विवादित फिल्म द केरला स्टोरी के पहले वीकेंड के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी पहले वीकेंड पर करीब 35.75 करोड़ रुपए की कमाई की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की विवादित फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) अपनी कहानी को लेकर एक हार्ड हिटिंग फिल्म है, जो अभी विवादों से घिरी है। वहीं, बात फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो जो आंकड़े सामने आए है, उसे देककर कहा जा सकता है कि फिल्म को पसंद किया जा रहा है और शोज भी हाउसफुल जा रहे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपने ओपकनिंग वीकेंड पर धांसू कमाई की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, रविवार को फिल्म का कलेक्शन 16.50 करोड़ रहा।

द कश्मीर फाइल्स को इस मामले में पछाड़ा

Latest Videos

बता दें कि द केरला स्टोरी ने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स को मात दे दी है। बता दें कि इस फिल्म पर भी खूब विवाद हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स ने ओपनिंग वीकेंड पर 27.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, द केरला स्टोरी ने 35.75 करोड़ की कमाई की है। विवादों के बावजूद द करेला स्टोरी उस समय बॉक्स ऑफिस पर डटी है, जब सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में चल रही है। हालांकि, अब सलमान की फिल्म के कलेक्शन में भरी गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म 17 दिन में 108 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई।

ऐसी रही The Kerala Story का 3 दिन की कमाई

The Kerala Story उस वक्त रिलीज हुई थी जब इसका हर तरफ विरोध किया जा रहा था। हालांकि, कई जगह फिल्म के शोज कैंसिल करने पड़े थे, लेकिन फिर भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 11.22 कोरड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन रविवार को 16.50 करोड़ की कमाई की। ओवरऑल फिल्म ने 35.75 करोड़ का कारोबार किया। बता दें कि फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी लीड रोल प्ले कर रही हैं।

 

ये भी पढ़ें...

100 से ज्यादा फिल्में कर चुके यह 10 Stars पर लिस्ट में नहीं SRK-आमिर

देश के 10 सबसे अमीर कॉमेडियन लेकिन TOP पर कपिल शर्मा नहीं तो फिर कौन ?

इस दिन दूल्हा बनेगा सनी देओल का बेटा, जानें कहां होगी इंटीमेट वेडिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh