टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने दर्ज कराया ठगी का केस, जानिए कैसे लगी उन्हें लाखों रुपए की चपत

Published : Jun 09, 2023, 05:02 PM IST
Tiger Shroff Mom Ayesha Shroff

सार

टाइगर श्रॉफ की मां और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने सांताक्रूज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की कई धाराओं के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उनके साथ 58 लाख रुपए की ठगी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मामला मुंबई के सांताक्रूज थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC के सेक्शन 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत केस दर्ज किया है। आयशा ने जिस महिला पर ठगी का आरोप लगाया है, उसका नाम एलन फर्नांडीज नाम बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं।

आयशा श्रॉफ की कंपनी की कर्मचारी एलन

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एलन फर्नांडीज को 20 नवम्बर 2018 को एमएमए मैट्रिक्स कंपनी में डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशन अप्वॉइंट किया गया। एमएमए मैट्रिक्स जिम के मालिक टाइगर श्रॉफ और उनकी मां आयशा श्रॉफ हैं। हालांकि, टाइगर श्रॉफ अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने में व्यस्त हो गए तो उनकी मां यह कंपनी देख रही थीं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, एलन को इस कंपनी में 3 लाख रुपए की मासिक सैलरी पर रखा गया था और उनका काम मार्शल आर्ट के रंगरूटों को ट्रेनिंग देना था। आयशा ने आरोप लगाया है कि आरोपी टूर्नामेंट आयोजित कराने की आड़ में वे अच्छी-खासी रकम कमाने में कामयाब रहीं। उनकी कंपनी ने देश-विदेश में कुल 11 टूर्नामेंट कराए, जिनसे दिसंबर 2018 से जनवरी 2023 के बीच उनके खाते में 58,53,591 रुपए जमा हुए।

पहले भी फ्रॉड का केस दर्ज करा चुकीं आयशा

आयशा पर पहले भी ऐसा ही केस दर्ज हो चुका है। 2015 में आयशा ने 'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज मी' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता साहिल खान पर धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का केस दर्ज कराया था। आयशा ने आरोप लगाया था कि साहिल पर उनके 4 करोड़ रुपए बकाया था, जो उन्हें लौटाए नहीं गए।

एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं आयशा श्रॉफ

आयशा श्रॉफ फिल्म प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मोहनीश बहल स्टारर फिल्म 'तेरी बांहों में' (1984) में लीड रोल निभाया था। साल 2000 में उन्होंने गोविंदा स्टार फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' का निर्माण किया था। 2003 में आई 'बूम' ही उनके ही प्रोडक्शन की फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

और पढ़ें…

2001 की सबसे कमाऊ फिल्म थी 'ग़दर', आमिर-SRK-सलमान को दी थी पटखनी

BOX OFFICE पर अब तक का सबसे बड़ा क्लैश, एक ही तारीख पर रिलीज होंगी ये तीन बड़ी फ़िल्में

बिजनेस भी करते हैं साउथ के ये 8 स्टार, एक है एयरलाइंस का मालिक

रिलीज के इतने दिन बाद OTT पर आएगी 'आदिपुरुष', जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 के बाद बनेगी बॉर्डर 3, सनी देओल की फिल्म पर आया सबसे बड़ा अपडेट
Gadar 2 Funny Mistakes: चोट कंधे पर, खून मुंह से..'गदर 2' की ये मिस्टेक देख पकड़ लेंगे माथा