टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने दर्ज कराया ठगी का केस, जानिए कैसे लगी उन्हें लाखों रुपए की चपत

टाइगर श्रॉफ की मां और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने सांताक्रूज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की कई धाराओं के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उनके साथ 58 लाख रुपए की ठगी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मामला मुंबई के सांताक्रूज थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC के सेक्शन 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत केस दर्ज किया है। आयशा ने जिस महिला पर ठगी का आरोप लगाया है, उसका नाम एलन फर्नांडीज नाम बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं।

आयशा श्रॉफ की कंपनी की कर्मचारी एलन

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एलन फर्नांडीज को 20 नवम्बर 2018 को एमएमए मैट्रिक्स कंपनी में डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशन अप्वॉइंट किया गया। एमएमए मैट्रिक्स जिम के मालिक टाइगर श्रॉफ और उनकी मां आयशा श्रॉफ हैं। हालांकि, टाइगर श्रॉफ अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने में व्यस्त हो गए तो उनकी मां यह कंपनी देख रही थीं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, एलन को इस कंपनी में 3 लाख रुपए की मासिक सैलरी पर रखा गया था और उनका काम मार्शल आर्ट के रंगरूटों को ट्रेनिंग देना था। आयशा ने आरोप लगाया है कि आरोपी टूर्नामेंट आयोजित कराने की आड़ में वे अच्छी-खासी रकम कमाने में कामयाब रहीं। उनकी कंपनी ने देश-विदेश में कुल 11 टूर्नामेंट कराए, जिनसे दिसंबर 2018 से जनवरी 2023 के बीच उनके खाते में 58,53,591 रुपए जमा हुए।

पहले भी फ्रॉड का केस दर्ज करा चुकीं आयशा

आयशा पर पहले भी ऐसा ही केस दर्ज हो चुका है। 2015 में आयशा ने 'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज मी' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता साहिल खान पर धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का केस दर्ज कराया था। आयशा ने आरोप लगाया था कि साहिल पर उनके 4 करोड़ रुपए बकाया था, जो उन्हें लौटाए नहीं गए।

एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं आयशा श्रॉफ

आयशा श्रॉफ फिल्म प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मोहनीश बहल स्टारर फिल्म 'तेरी बांहों में' (1984) में लीड रोल निभाया था। साल 2000 में उन्होंने गोविंदा स्टार फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' का निर्माण किया था। 2003 में आई 'बूम' ही उनके ही प्रोडक्शन की फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

और पढ़ें…

2001 की सबसे कमाऊ फिल्म थी 'ग़दर', आमिर-SRK-सलमान को दी थी पटखनी

BOX OFFICE पर अब तक का सबसे बड़ा क्लैश, एक ही तारीख पर रिलीज होंगी ये तीन बड़ी फ़िल्में

बिजनेस भी करते हैं साउथ के ये 8 स्टार, एक है एयरलाइंस का मालिक

रिलीज के इतने दिन बाद OTT पर आएगी 'आदिपुरुष', जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर