
Dhadak 2 Trailer Out: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर शुक्रवार को रिवील किया गया। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर के बैनर तले बनी इस फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्टर किया। फिल्म 1 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि ये फिल्म 2018 में आई मूवी धड़क का सीक्वल हैं। धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में थे। करन ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर वीडियो शेयर कर लिखा- दो दुनिया एक होने के लिए आपस में टकराती हैं, #Dhadak2.. का ट्रेलर आ गया है। फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। @siddhantchaturvedi @tripti_dimri #UmeshKrBansal.
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर बहुत ही जोरदार और धमाका करने वाला है। ट्रेलर की शुरुआत सिद्धांत, तृप्ति से कहते हैं- मुझसे प्यार करती हो ना तो मुझसे दूर रहो। फिर तृप्ति जवाब देती है- क्यों दूर रहूं। सिद्धांत कहते हैं- साथ रहना उतना भी आसान नहीं है, जितना तुम्हें लगता है। इसके बाद कॉलेज लाइफ दिखाते है, जहां स्टूडेंट और टीजर सिद्धांत का मजाक बनाते हैं, लेकिन तृप्ति उसके धीरे-धीरे करीब आती है। फिर दोनों का रोमांस, स्टूडेंट्स के बीच आपसी झगड़े-टसल देखने को मिलती है। दोनों के प्यार में रूकवाट बने घरवाले, मारधाड़ और जबदस्त टकराव भी देखने मिल रहा है। ट्रेलर के आखिर में एक शानदार डायलॉग है- मरने और लड़ने में से किसी एक को चुनना हो तो लड़ना। इसके बाद सिद्धांत का खूंखार रूप देखने मिलता है और वो अपने प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। पूरा ट्रेलर काफी दमदार और जोरदार है। रोमांस, एक्शन और थ्रिलर से भरा पड़ा फिल्म का ट्रेलर फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 एक अगस्त को सिनेमाघरों में देखने मिलेगी। बात दें कि सिद्धांत-तृप्ति की साथ में ये पहली फिल्म है। ट्रेलर में दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों ने बेहतरीन एक्टिंग की है। ट्रेलर देख फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- तृप्ति इज बैक। एक अन्य ने लिखा- शानदार एक्टिंग और दिल छू लेने वाले इमोशन्स। एक बोला- ट्रेलर देखते ही रोंगटे खड़े हो गए। कुछ ने लिखा- फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो रहा है। एक बोला- दोनों एक-दूसरे के साथ एकदम परफेक्ट लग रहे हैं।