कौन है यह एक्ट्रेस, जो परवीन बॉबी की बायोपिक सीरीज में आ सकती है नजर? पढ़ें पूरी डीटेल

Published : Oct 01, 2025, 07:22 PM IST
परवीन बॉबी

सार

परवीन बॉबी पर एक बायोपिक बनने जा रही है। इसके लिए मेकर्स ने एक पॉपुलर एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया है। इस फिल्म के मार्च 2026 में रिलीज होने की संभावना है। परवीन 70-80 के दशक की पॉपुलर ऐक्ट्रेस थीं। 

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' के बाद से तृप्ति डिमरी ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म के बाद तृप्ति डिमरी देश की अगली 'नेशनल क्रश' बन गईं और 'बैड न्यूज', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', 'धड़क 2' 'भूल भुलैया 3' जैसी जबर्दस्त फिल्मों में नजर आईं। वहीं अब खबर आ रही है कि तृप्ति को एक बड़ी बायोपिक मिल गई है।

तृप्ति डिमरी को मिला इस बायोपिक में काम करने का मौका

अब भले ही साल 2025 में तृप्ति की कोई और रिलीज न हो, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें एक और सुनहरा प्रोजेक्ट मिल गया है, जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगी। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो, तृप्ति को दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री परवीन बॉबी की बायोपिक में परवीन बॉबी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'इसे नेटफ्लिक्स के लिए एक सीमित संस्करण वाली सीरीज के रूप में बनाया जा रहा है, जिसका निर्देशन शोनाली बोस करेंगी। इस सीरीज की मार्च 2026 तक रिलीज होने की संभावना है।'

आपको बता दें इस फिल्म के अलावा तृप्ति डिमरी के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। वो संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में प्रभास के साथ नजर आएंगी। वहीं इसके अलावा वो रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में कैमियो रोल में दिखाई देंगी। इसके अतिरिक्त, वो 'एनिमल 2' में भी नजर आएंगी। हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें ..

दीपिका पादुकोण 6 सेलेब्स को फूटी आंख भी नहीं करती हैं पसंद, लिस्ट में पॉपुलर फिल्ममेकर का भी नाम

43 साल पहले सिनेमा में हुआ सबसे बड़ा चमत्कार, जब 2 सुपरस्टार पहली और आखिरी बार दिखे थे साथ

कौन थीं परवीन बॉबी?

परवीन बॉबी की बात करें तो, उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है । अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली, वो हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी थीं, जैसे 'अमर अकबर एंथनी' (1977), 'दीवार' (1975), 'शान' (1980), 'सुहाग' (1979), 'काला पत्थर' (1979), 'नमक हलाल' (1982) 'मजबूर' (1974), आदि।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण
सैयारा की हसीना अनीत पड्डा का ग्लैमरस अवतार, दनादन मारे कातिलाना पोज