TMMTMTTM Review: कार्तिक-अनन्या की बेदम लव स्टोरी में बेवजह लगाया मॉडर्न तड़का

Published : Dec 25, 2025, 12:18 PM ISTUpdated : Dec 25, 2025, 01:08 PM IST
tu meri main tera main tera tu meri review kartik aaryan ananya panday film

सार

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे ठीकठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं इसके रिव्यू की बात करें तो वो खास नहीं है। फिल्म की कहानी पुरानी लव स्टोरी में मॉडर्न तड़का जैसी है।

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर समीर विद्वांस ने फिल्म को पूरी तरह से एक पुरानी लव स्टोरी को मॉडर्न तरीके से पेश करने की कोशिश की, जिसमें वे खास कामयाब होते नजर नहीं आ रहे हैं। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में घिसी पिटी कहानी देखने को मिल रही है। फिल्म को क्रिटिक्स से भी खास रिव्यू नहीं मिले हैं। आइए, जानते हैं कैसी है कार्तिक-अनन्या की ये फिल्म...

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की क्या है कहानी

डायरेक्टर समीर विद्वांस की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की कहानी बेदम नजर आ रही है। इसकी कहानी रेहान यानी रे (कार्तिक आर्यन) और रूमी (अनन्या पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है। रे एक आजाद ख्यालों वाला यंगस्टर है, जो आगे के बारे में नहीं सोचता, जो आज है उसी में जीना पसंद करता है। वहीं, रूमी एक इमोशनल और प्यार में भरोसा करने वाली लड़की है, लेकिन वो अपनी फैमिली और खासतौर पर अपने पिता से बहुत ज्यादा अटैच है। एक वेकेशन ट्रिप के दौरान दोनों की मुलाकात होती है। दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है, इसका पता दोनों को नहीं चलता। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रे, रूमी को शादी के लिए प्रपोज करता है। रूमी शादी तो करना चाहती है, लेकिन उसकी जिंदगी एक ऐसे मोड़ पर खड़ी होती है, जिसमें वे तय नहीं कर पाती कि उसे आगे क्या करना है। क्या रे-रूमी की शादी हो पाती है, क्या रूमी अपने कश्मकश से भरी लाइफ को आसान कर पाती है.. इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

ये भी पढ़ें... Ananya Panday: कितनी है संपत्ति और कहां तक पढ़ी है TMMTMTTM की हसीना

कैसा है TMMTMTTM में स्टार्स की एक्टिंग और डायरेक्शन

फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की सबसे बड़ी ताकत इसमें दिखाई गई पॉजिटिव एनर्जी है। समीर विद्वांस ने कहानी को ज्यादा जटिल नहीं बनाया। फिल्म आराम से आगे बढ़ती है और ह्यूमर, रोमांस और इमोशन के बीच बैलेंस बनाए रखती है। फिल्म के कई सीन्स खासकर फैमिली से जुड़े पल दिल छू जाते हैं। इसमें कोई बड़ा ड्रामैटिक ट्विस्ट् नहीं है बल्कि रोजमर्रा से जुड़े इमोशन्स को दिखाया है। हालांकि, फिल्म पूरी तरह परफेक्ट नहीं है। इसका दूसरा पार्ट बेवजह खिंचा नजर आता है। कुछ सीन्स ऐसे भी है, जिन्हें छोटा भी रखा जा सकता था। स्क्रीनप्ले को थोड़ा टाइट रखते तो फिल्म का असर ज्यादा दिखता। बात स्टारकास्ट की एक्टिंग की करें तो कार्तिक आर्यन ने हमेशा की तरह जचे है। उन्होंने ह्यूमर और इमोशनल के बीच अच्छा तालमेल बैठाया है। अनन्या पांडे भी ठीकठाक रही है। उन्हें अभी भी अपनी अदायगी पर काम करने की जरूरत है। फिल्म जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता, टीकू तलसानिया जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं।

ये भी पढ़ें... Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review: सस्ती DDLJ... कार्तिक आर्यन की मूवी पर आए ऐसे रिएक्शन

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 PHOTOS में देखें ऋतिक रोशन के भाई की शादी की रौनक-मस्ती और खुशनुमा पल
Dhurandhar 2 को ब्लॉकबस्टर कराने मेकर्स ने बनाया तगड़ा प्लान, लोग बोले-2000 करोड़ पक्के