2026 होगा सबसे रोमांटिक, आ रही ये 8 फिल्में- 3 जोड़ी का रोमांस देखने हर कोई बेताब

Published : Nov 08, 2025, 07:00 AM IST

एक्शन-थ्रिलर-हॉरर फिल्मों के बीच लोगों को रोमांटिक फिल्में भी देखना पसंद हैं। आपको बता दें कि ऐसी ही कुछ फिल्में नए साल यानी 2026 में रिलीज होगी। इसमें से कुछ फिल्मों में तो फ्रेश जोड़ियों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। जानते हैं इनके बारे में... 

PREV
18
फिल्म चांद मेरा दिल

अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी अपनी अपकमिंग फिल्म चांद मेरा दिल में रोमांस करते नजर आएंगे। बता दें कि दोनों की ये पहली फिल्म हैं। डायरेक्टर विवेक सोनी की ये मूवी 10 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी।

28
फिल्म है जवानी तो इश्क होना है

वरुण धवन-पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर की फिल्म है जवानी तो इश्क होना है की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर डेविड धवन की ये फिल्म 5 जून 2026 को रिलीज होगी। वरुण-पूजा का रोमांस देखने लोग बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... 2026 में धमाल मचाएंगी 8 नई जोड़ियां, एक पर मेकर्स ने लगाया 4000 करोड़ का दांव

38
फिल्म लाइकी लाइका

अपकमिंग रोमांटिक फिल्म लाइकी लाइका में राशा थडानी और अभय वर्मा लीड रोल में हैं। डायरेक्टर सौरभ गुप्ता की ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इस जोड़ी को रोमांस करते देखने फैन्स इंतजार कर रहे हैं।

48
फिल्म लव एंड वॉर

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर 2006 में रिलीज होगी। इसमें विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर लीड रोल में है। ये एक धांसू रोमांटिक फिल्म है।

58
फिल्म आशिकी 3

फिल्म आशिकी 3 को हाल ही में तू मेरी आशिकी है टाइटल मिला था। इसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला लीड रोल में हैं। इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए हर कोई बेताब है। डायरेक्टर अनुराग बसु की ये फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज होगी।

68
इम्तियाज अली की अनटाइटल फिल्म

डायरेक्टर इम्तियाज अली की एक अनटाइटल रोमांटिक फिल्म में शरवरी वाघ और वेदांग रैना नजर आएंगे। ये मूवी भी 2026 में रिलीज होगी। इसमें विभाजन के दौरान की लव स्टोरी दिखाई जाएगी।

78
फिल्म सिला

हर्षवर्धन राणे और सादिया की फिल्म सिला भी 2026 में ही रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर ओमंग कुमार है। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें करणवीर मेहरा निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। 

88
फिल्म आवारापन 2

हाल ही में इमरान हाशमी ने अपनी रोमांटिक फिल्म आवारापन के सीक्वल आवारपन 2 की घोषणा की थी। ये मूवी 2026 में आएगी। हालांकि, इसकी अभी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें... 2025 में कैटरीना कैफ से पहले इन 5 एक्ट्रेस के यहां हुआ बेटा, एक तो 19 दिन पहले बनी मम्मी

Read more Photos on

Recommended Stories