भारत-पाकिस्तान मैच पड़ा उर्वशी रौतेला को भारी, चोरी हुआ एक्ट्रेस का 24 कैरेट सोने का आईफोन

Published : Oct 15, 2023, 07:35 PM IST
urvashi rautela

सार

'सिंह साहब द ग्रेट' और 'वर्जिन भानुप्रिया' जैसी फिल्मों की हीरोइन उर्वशी रौतेला ने अपने सोने के आईफोन के चोरी होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने गुजारिश की है कि अगर किसी को इसके बारे में पता चले तो वह उनसे संपर्क कर सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मानें तो शनिवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच देखना उन्हें भारी पड़ गया। 29 साल की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के मुताबिक़, उन्होंने इस मैच के दौरान अपना आईफोन खो दिया है, जो 24 कैरेट सोने का था। उर्वशी ने रविवार को सोशल मीडिया पर यह दावा किया है। उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मैंने अपना 24 कैरेट असली सोने का आईफोन खो दिया है। अगर यह किसी को मिले तो मदद करें। मुझसे संपर्क करें।" इसके साथ उन्होंने लॉस्ट फोन, अहमदाबाद स्टेडियम, हेल्प नीडेड, इंडिया VS पाक को हैशटैग और नरेन्द्र मोदी स्टेडियम ऑफिशियल और अहमदाबाद पुलिस को टैग किया है।

उर्वशी रौतेला का आईफोन कैसे चोरी हुआ?

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने उर्वशी रौतेला के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है, "उर्वशी जिस वक्त स्टेडियम में थीं, तब उनका फोन उनके बॉडीगार्ड की जेब में था। उर्वशी के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए वहां भारी भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान किसी ने उनके बॉडीगार्ड के पॉकेट से फोन गायब कर दिया। यह आईफोन प्रो मैक्स था, जो 24 कैरेट सोने से बना था। फोन बहुत महंगा है, क्योंकि यह खासतौर से कस्टमाइज कराया गया है।" बता दें कि आईसीसी वर्ल्डकप के तहत भारत और पाकिस्तान का मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुआ। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।

उर्वशी रौतेला की आने वाली फ़िल्में

खैर, बात उर्वशी रौतेला की ही करें तो वे बॉलीवुड की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। 2015 में उन्होंने मिस दिवा- मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था और मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। महज 15 साल की उम्र में अपना मॉडलिंग करियर शुरू करने वाली उर्वशी रौतेला ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसके हीरो सनी देओल थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। उर्वशी को 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हेट स्टोरी 4' और 'वर्जिन भानुप्रिया' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्मों में 'स्कंदा' (तेलुगु), 'दिल है ग्रे' (हिंदी) और 'ब्लैक रोज' (तेलुगु) शामिल हैं।

और पढ़ें…

कौन है यह इजराइली एक्ट्रेस, जिसके वीडियो में दिखा हमास हमले का खौफ

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति