
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का प्राइवेट बाथरूम वीडियो लीक हो गया है। उर्वशी का ये लीक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, वायरल होने के साथ ही इस लीक वीडियो की सच्चाई भी सामने आ गई है। आइए, जानते हैं क्या है उर्वशी का इस वीडियो का सच..
उर्वशी रौतेला के लीक बाथरूम वीडियो का सच
उर्वशी रौतेला का जो बाथरूम वीडियो वायरल हो रहा है, उसका सच ये है कि ये रियल नहीं बल्कि किसी फिल्म की सीन है। इस वीडियो को यदि गौर से देखें तो इसमें उर्वशी के गले में मंगलसूत्र देखा जा सकता है। आपको बता दें कि उर्वशी की अभी तक शादी नहीं हुई है तो वो मंगलसूत्र क्यों पहनेंगी। वहीं, वीडियो देखकर एक ने कमेंट में लिखा- रिलेक्स ये किसी मूवी का सीन है। एक अन्य ने लिखा- लगता है किसी मूवी का प्रमोशन है। एक बोला- वीडियो को यदि ढंग से देखें तो उसने मंगलसूत्र पहन रखा है, पक्का ये किसी फिल्म का सीन है। एक बोला- ऐसे वीडियो शेयर करने पर शर्म आनी चाहिए। एक ने लिखा- फेमस होने के ये लोग क्या-क्या करते हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
उर्वशी रौतेला का वर्कफ्रंट
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल बालाकृष्णा नन्दमूरि की फिल्म एनबीके 109 की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि वे शूटिंग सेट पर घायल हो गई थी और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था। एनबीके 109 के अलावा उर्वशी, बॉबी देओल, दुलकर सलमान और आफताब शिवदासानी के साथ फिल्म कसूर पर काम कर रही हैं। वे जस्सी गिल के साथ एक फिल्म कर रही हैं। उर्वशी, सनी देओल और संजय दत्त के साथ हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स और बाप फिल्म का भी हिस्सा हैं। वे रणदीप हुडा के साथ वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश 2 में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें...
आने वाली 6 मूवी के लिए रश्मिका मंदाना की FEES, 1 के लिए मिली तगड़ी रकम
YRKKH धमाका: जिंदा लौटेगा मरा हुआ ये शख्स लेकिन इसमें भी बड़ा ट्विस्ट