अक्षय कुमार के खाते में एक और DISASTER, सरफिरा खस्ताहाल, 5वें दिन इतना कमाया

Published : Jul 17, 2024, 11:24 AM ISTUpdated : Jul 17, 2024, 11:25 AM IST
akshay kumar film sarfira box office collection day 5

सार

sarfira box office collection day 5.. अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। जानें पांचवें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा, टोटल कमाई और साउथ मूवी सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा को भी अब डिजास्टर घोषित कर दिया गया है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिव्यू के बावजूद सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसी बीच फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो सरफिरा ने पांचवें दिन 1.95 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन अभी तक सिर्फ 15.4 करोड़ ही हो पाया है।

अक्षय कुमार की सरफिरा खस्ताहाल

12 जुलाई को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को पहले ही दिन क्रिटिक्स के साथ दर्शकों से भी शानदार रिव्यू मिला। हालांकि, जब पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया तो वो हर किसी के लिए हैरान करने वाला था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ की ही कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और इसने शनिवार को 4.25 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को भी सरफिरा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने तीसरे दिन 5.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने सोमवार को 1.45 करोड़ रुपए कमाए तो मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.95 करोड़ रहा। रिपोर्ट्स का मानें तो वर्किंग डेज पर सरफिरा को खास फायदा नहीं हो रहा है। वहीं, आने वाले शुक्रावार को विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज रिलीज हो रही है, इससे भी सरफिरा की कमाई पर असर पड़ सकता है।

साउथ मूवी सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है सरफिरा

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा साउथ मूवी सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है। साउथ फिल्म में सूर्या लीड रोल में थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। हालांकि, हिंदी में इसी फिल्म को दर्शकों द्वारा खास पसंद नहीं किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान, सीमा बिस्वास, परेश रावल लीड रोल में हैं। बता दें कि सरफिरा का बजट करीब 100 करोड़ है और इसे सोरारई पोटरु की डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने ही निर्देशित किया है।

ये भी पढ़ें...

आने वाली 6 मूवी के लिए रश्मिका मंदाना की FEES, 1 के लिए मिली तगड़ी रकम

FLOP ही नहीं BLOCKBUSTER भी हुईं साउथ की रीमेक, ये 8 फिल्में हैं सबूत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser में दिखे 8 एक्टर्स की उम्र कितनी? सनी देओल की हीरोइन उनसे 24 साल छोटी
Border 2 Teaser Reaction: जानें सनी देओल की फिल्म का टीजर देख क्या बोले लोग?