ब्लैक आउटफिट थीम वाली इस पार्टी में अंजलि धवन और रोशनी वालिया ने सेक्सी लुक में एंट्री की थी। अंजलि और रोशनी दोनों ही बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Anjini Dhawan and Roshni Walia showed sexy style । वरुण धवन की भतीजी अंजलि धवन बेहद हॉट एक्ट्रेस हैं। वे अक्सर इवेंट में सेक्सी लुक में स्पॉट की जाती हैं। बास्टियन मुंबई में आयोजित एक इवेंट में बॉलीवुड की यंगस्ट डीवा ने शिरकत की । ब्लैक आउटफिट थीम वाली इस पार्टी में अंजलि धवन और रोशनी वालिया ने सेक्सी लुक में एंट्री की थी। अंजलि और रोशनी दोनों ही बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं। हालांकि इस दौरान अंजलि धवन अपनी छोटी सी ड्रेस में अनकंफर्टेबल दिखाई दी । वे बार-बार अपनी छोटी सी ड्रेस खींचती हुई नज़र आईं। वीडियो में देखें एक दूसरे को कैसे कॉम्पीट करती दिखी अंजलि और रोशनी..