18 बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता श्याम बेनेगल की दोनों किडनी खराब, इस वजह से घर पर ही करा रहे डायलिसिस

श्याम बेनेगल ने अपने 50 साल के फ़िल्मी करियर में करीब 24 फ़िल्में बनाई हैं। उनकी पहली फिल्म 'अंकुर' थी, जिसे बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद बेनेगल ने कभी पलटकर नहीं देखा। उनकी नई फिल्म 'मुजीब' बनकर तैयार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पैरलल सिनेमा के अग्रदूत और 18 बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता फिल्ममेकर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं और फिलहाल वे डायलिसिस पर हैं। खास बात यह है कि उन्हें डायलिसिस घर पर ही कराना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 88 साल के श्याम बेनेगल की हालत बिगड़ती जा रही है और इसके चलते वे अस्पताल तक जाने में असमर्थ हैं। यही वजह है कि वे अपना डायलिसिस घर पर ही करा रहे हैं।

बेनेगल ने खुद दी हेल्थ अपडेट

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, खुद श्याम बेनेगल ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट दी है। उनके मुताबिक़, ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर्स घर आते हैं। कथिततौर पर उनका कहना है कि वे लंबे समय से ठीक नहीं हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है। उन्होंने यह भी बताया कि घर पर ही उनका डायलिसिस हो रहा है और उन्हें मेडिकल ऑब्जरवेशन में रखा गया है। दूसरी ओर श्याम बेनेगल के स्टाफ मेंबर्स का कहना है कि पहले डायरेक्टर ठीक थे, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से वे ऑफिस में दिखाई नहीं दे रहे हैं। स्टाफ मेंबर्स ने यह खुलासा भी किया कि श्याम बेनेगल सतत रूप से अपने प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग कर रहे हैं।

इस फिल्म पर काम कर रहे बेनेगल

बताया जा रहा है कि श्याम बेनेगल फिलहाल, 'मुजीब : द मेकिंग ऑफ़ अ नेशन' टाइटल वाली एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह फिल्म बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की जिंदगी पर आधारित है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि, बेनेगल के स्वास्थ्य में आ रहे उतार-चढ़ाव के चलते यह सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई है। इस फिल्म के लिए अलावा फिलहाल उनकी कोई फिल्म कतार में नहीं है।

बेनेगल की कुछ चुनिंदा फ़िल्में

श्याम बेनेगल ने अपने करियर में 24 फिल्मों, 45 डॉक्युमेंट्री और कई एड फिल्मों का निर्माण किया है। उनकी 'अंकुर', 'निशांत', 'मंथन', 'भूमिका : द रोज', 'जुनून', 'आरोहण', 'त्रिकाल', 'सूरज का सातवां घोड़ा', 'सरदारी बेगम', 'द मेकिंग ऑफ़ महात्मा', 'समर' और 'वेलडन अब्बा' जैसी फिल्मों में नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। श्याम बेनेगल को फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है। उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुका है।

और पढ़ें…

LEAK हुआ जवान का जबर्दस्त एक्शन सीन: गुंडों से भिड़े शाहरुख़ खान, वीडियो देख लोग बोले- ब्लॉकबस्टर

तेलुगु सिनेमा का सबसे महंगा एक्टर: अल्लू अर्जुन ने प्रभास को पछाड़ा, पहली हिंदी फिल्म के लिए मिली इतनी फीस

..तो इस वजह से तमिल फिल्म इंडस्ट्री से बैन हुईं इलियाना डिक्रूज! 11 साल से किसी फिल्म में नहीं किया काम

Casting Couch: 'फिल्ममेकर ने कमरे में बुलाया और...', विद्या बालन ने शेयर किया डरावना अनुभव

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts