विक्की कौशल के पिता शाम कौशल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस एक्शन डायरेक्टर में शुमार किए जाते हैं। एक इंटरव्यू में, विक्की ने बताया है कि उनके पिता को सेट पर 'अपमानित' ( humiliated ) किया जाता था।
एंटरटेनमेंट डेस्क । विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) बॉलीवुड के फेमस एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं । मसान स्टार ने हाल ही में अपने पिता और उनके पेशे को लेकर बड़ा खुलासा किया है । उन्होंने उस हेल्दी आइडिया के बारे में भी बात की जो उनके पिता ने उन्हें और उनके छोटे भाई सनी कौशल को एक सीख के रूप में दिया है।
विक्की कौशल ने सुनाई स्ट्रगल की कहानी
विक्की कौशल के पिता शाम कौशल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस एक्शन डायरेक्टर में शुमार किए जाते हैं। हालांकि एक नए इंटरव्यू में, विक्की ने बताया है कि उनके पिता को सेट पर 'अपमानित' ( humiliated ) किया जाता था। विक्की ने बताया, "उन्होंने हमें स्ट्रांग बनाने की भरसक कोशिश की है । वह अक्सर अपने सेट की बातें हमारे साथ शेयर करते थे । उन्होंने कभी इस बात पर संकोच नहीं किया कि उन्हें फिल्म के सेट पर बेइज्जत किया गया । वे मां के साथ अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते थे। उनके साथ दिन में जो कुछ घटित हुआ, उसपर रिएक्ट करते थे । कभी -कभी रोने भी लगते थे।
विक्की कौशल के पिता को किया गया अपमानित
विक्की कौशल ने बताया कि एक बार उनके पिता शाम कौशल को उनके एक सीनियर ने पूरे सेट के सामने डांटा था। उस समय वह सिर्फ एक स्टंटमैन थे। इसके बाद वे घर आकर खूब रोए थे ।यह हम सबके सामने की बात है। वे हमें भी स्ट्रांग बनने के लिए कहते थे। हम जानते हैं कि लाइफ में अप-डाउन आते रहते हैं। हमें इनका मुकाबला करना आना चाहिए।
शाम कौशल ने दी बेटों को सीख
शाम कौशल ने कई फेमस बॉलीवुड फिल्मों के प्रोजेक्ट्स पर काम किया है । उन्होंने से 'दंगल', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत', 'क्रिश 3' जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर की भूमिका निभाई है। विक्की ने यह भी बताया कि वे हमेशा हमें सलाह देते थे, "चीजें हर समय आपके फेवर में नहीं होंगी। ज्यादातर बार वे आपके खिलाफ होंगी, जिंदगी ऐसी ही है।"
विक्की कौशल का वर्क फ्रंट
विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में व्यस्त हैं। हाल ही में इसका पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' रिलीज हुआ है । मूवी में विक्की के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें-
'Jaane Jaan' Trailer release : करीना कपूर खान कर रहीं धांसू फिल्म से ओटीटी डेब्यू