Chhaava की दहाड़ से हिला BOX OFFICE, बस इतना कमाते ही हो जाएगी 300Cr क्लब में एंट्री

सार

विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है। 9वें दिन फिल्म ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। मूवी का कलेक्शन 286.75 करोड़ पहुंच गया। 

Chhaava Box Office Collection Day 9. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर कम होने का नाम नहीं ले रही है। छावा ने एक बार फिर कमाई की रफ्तार पकड़ ली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो 200 करोड़ क्लब के बाद अब मूवी 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने को तैयार है। इसी बीच छावा के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। जो आंकड़ा सामने आया है वो वाकई होश उड़ाने वाला है। sacnilk.com की मानें तो छावा ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर एक फिर भी दहाड़ लगाते हुए 44 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 286.75 करोड़ का बिजनेस हो गया है। फिल्म 13.25 करोड़ की कमाई और कर ले तो 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

Chhaava का बॉक्स ऑफिस पर अबतक का कलेक्शन

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा पहले ही दिन से कमाई में झंडे गाढ़ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। वहीं, दूसरे दिन कमाई बढ़ी और फिल्म ने पहले शनिवार 37 करोड़ की कमाई की। पहले रविवार तो छावा ने बॉक्स ऑफिस पर गदर ही मचा दिया। फिल्म ने 48.5 करोड़ की तगड़ी कमाई की। सोमवार से छावा की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म का जलवा कम नहीं हुआ। सोमवार को फिल्म ने 24 करोड़ कमाए। पांचवें दिन छावा की कमाई 25.25 करोड़ रही। छठे दिन मूवी ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया। सातवें दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 21.5 करोड़ रहा। छावा वे पहले वीकेंड पर 219.25 की कमाई की थी। आठवें दिन छावा ने 23.5 करोड़ कमाए। वहीं, 9वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने जमकर दहाड़ लगाई और 44 करोड़ का कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो रविवार छुट्टी के दिन का छावा को जबरदस्त फायदा मिल सकता है। फिल्म 300 करोड़ में एंट्री कर सकती हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें… सब कहेंगे घर हो तो ऐसा.. 8 PHOTO में देखें Bhagyashree के बंगले की झलक

छावा के बारे में

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की बायोपिक है। फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येशूबाई का किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह भी हैं। प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म छावा का बजट 130 करोड़ है।

ये भी पढ़ें…

Mere Husband ki Biwi की कमाई में थोड़ा उछाल, पर Chhaava के आगे टिकना मुश्किल

21 साल से पति के साथ इस आलीशान बंगले में रह रही रवीना टंडन, PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts