विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' ने एडवांस बुकिंग ने धमाल मचा रखा है। फिल्म ने पहले दिन के लिए एडवांस में करोड़ों की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट का दावा है कि मूवी ओपनिंग पर जबरदस्त कमाई करेंगी।
Chhaava Advance Booking Day 1: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) की पीरियड ड्रामा फिल्म छावा (Chhaava) की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है। आपको बता दें कि ये फिल्म इस साल यानी 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। 14 फरवरी को रिलीज हो रही छावा की स्टारकास्ट इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी बीच फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ गए है, जो काफी जबरदस्त हैं। बता दें कि छावा की पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म बंपर कमाई कर रही है। सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो छावा ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से करीब 4-5 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।
विक्की कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज में अभी तीन दिन बाकी हैं लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग जबरदस्त स्पीड में नजर आ रही है। फिल्म की प्री टिकिट सेल 8 फरवरी को शुरू हुई थी। अब तक की एडवांस बुकिंग में मूवी ने करोड़ों की कमाई कर ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो छावा की मंगलवार सुबह 6 बजे तक देशभर में 1.48 लाख से ज्यादा टिकिटों की बिक्री हो चुकी है। बता दें कि फिल्म के हिंदी 2डी वर्जन में 1 लाख 45 हजार 170 टिकिटों की बिक्री हुई है। वहीं, हिंदी IMX 2डी वर्जन के 2 हजार 628 टिकिट बिक चुके हैं। हिंदी 4DX में 679 टिकिटों की एडवांस बुकिंग हुई है और हिंदी ICE में 284 टिकिट बिके हैं। इस हिसाब से छावा ने एडवांस बुकिंग में अभी तक 4.24 करोड़ कमा लिए है। वहीं, ब्लॉक सीटों की एडवांस बुकिंग में 5.41 करोड़ की कमाई हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि मूवी पहले दिन 8-10 करोड़ तक ओपनिंग कर सकती है।
ये भी पढ़ें… 2 अफेयर-एक संग लिव-इन, अब ऐसी दिखती है 70 के दशक की खूबसूरत हीरोइन
छावा एक अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। ये शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। फिल्म में एआर रहमान का संगीत है। 161 मिनट की इस फिल्म का बजट 130 करोड़ है।
ये भी पढ़ें..
कौन है ये हसीना जिसने कोट के बटन खोल फ्लॉन्ट की ब्रा, मच गया बवाल
सिर झुकाया-अंगड़ाई ली फिर रश्मिका मंदाना ने दिया फ्लाइंग KISS, मची खलबली, 7 PIX