पैपराजी की वजह से खुशी कपूर को इस जगह लगी चोट, बॉडीगार्ड का भड़कता हुआ VIDEO आया सामने

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी की वजह से खुशी कपूर को चोट लग जाती है। खुशी को ऐसे देख उनके बॉडीगार्ड पैप्स पर भड़क जाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान खुशी को देखकर पैपराजी उन्हें कैप्चर करने लगे। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खुशी को देखते ही काफी भीड़ हो जाती है। इतने में खुशी की आंख में किसी का छाता लग जाता है और वो तुरंत आंख में हाथ रख लेती हैं। इसके बाद उनका बॉडीगार्ड चिल्लाता है कि पागल है क्या, मैडम की आंख में लगा। मजेदार बात तो यह थी कि इसके बाद वो खिलखिला कर हंसने लगती हैं और जैसे तैसे भीड़ से बाहर निकलती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'पैपराजी को सेलेब्स के प्रिवेसी का ध्यान रखना चाहिए।' दूसरे ने लिखा, 'अगर खुशी की आंख में ज्यादा चोट लग जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।' वहीं कुछ लोग खुशी को ही खरी खोटी सुनाने लगे। लोगों ने कहा कि खुशी को इतना हंसने के बजाए अपना छाता खुद पकड़ना चाहिए था। उनका बॉडीगार्ड खुद भीग कर उनके उपर छाता लगा कर उन्हें बारिश से बचा रहा है।

और पढ़ें.. 

600 Cr की प्रभास की Kalki 2898 AD तय समय पर नहीं होगी रिलीज, जानें इसके पीछे की 2 बड़ी वजह

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more