अफेयर की खबरों के बीच इब्राहिम अली खान संग दिखीं पलक तिवारी, इस अंदाज में आईं नजर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को एक साथ स्पॉट किया जा रहा है। ऐसे में दोनों के रिश्ते की अफवाहें तेज हो गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान की मल्टी-स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अक्सर अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पलक इस समय सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं। इस बीच दोनों को हाल ही में बांद्रा में स्पॉट किया गया, जिससे एक बार फिर दोनों के रिश्ते की अफवाहें तेज हो गईं।

पैपराजी ने पकड़ी पलक और इब्राहिम की चोरी

Latest Videos

अब इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पहले तो पलक एंट्री करती हैं। इसके तुरंत बाद वहां पर सैफ के नवाबजादे इब्राहिम जाते हैं। ऐसे में वहां मौजूद पैपराजी उन्हें स्पॉट कर लेते हैं। नाइट आउट के लिए पलक ने डेनिम आउटफिट पहना था, जिसे उन्होंने लॉन्ग मैचिंग बूट्स के साथ पेयर किया था। यह एक ऑल-डेनिम लुक था, क्योंकि उन्होंने सिल्वर चेन स्ट्रैप के साथ एक ब्लू बैग कैरी किया था। इस दौरान वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं। दूसरी ओर, इब्राहिम अली खान व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे डेनिम के साथ स्नीकर्स पहन रखे थे।

 

अब दोनों को यूं साथ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'अब दोनों को अपना रिश्ता ऑफिशियल कर देना चाहिए।' दूसरे ने लिखा, 'क्यूट जोड़ी'। वहीं तीसरे ने लिखा, दोनों को किसी फिल्म में साथ काम करना चाहिए। जनता इन्हें खूब पसंद करती है।'

कई बार एक-साथ स्पॉट हो चुके हैं पलक और इब्राहिम

यह पहली बार नहीं है जब पलक और इब्राहिम ने अपनी आउटिंग से सबका ध्यान खींचा हो। दोनों को हाल ही में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की सगाई के दौरान भी स्पॉट किया गया था। वहीं एक महीने पहले, उन्हें गोआ से लौटते हुए देखा गया था, हालांकि उन्हें अलग-अलग देखा गया था। हालांकि पलक ने कई बार इंटरव्यूज में इब्राहिम को अपना अच्छा दोस्त बताया है।

और पढ़ें..

Raksha Bandhan पर देखें भाई-बहन के अटूट प्यार पर बनीं बॉलीवुड की यह 6 फिल्में

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा