सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra ) फॉर्म हाउस जैसी लोकेशन में अपने पेट डॉग के साथ खेलते हुए दिखाई दिए। एक्टर कभी पेट गले लगाते तो उसे थपथपाते हुए नजर आए ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra ) डॉग लवर हैं। उन्हें कई बार अपने पैट के साथ वक्त बिताते हुए देखा गया है । हाल ही में सिद्धार्थ फॉर्म हाउस जैसी लोकेशन में अपने पेट डॉग के साथ खेलते हुए दिखाई दिए। एक्टर कभी पेट गले लगाते तो उसे थपथपाते हुए नजर आए । सिद्धार्थ का डॉग भी बेहद आज्ञाकारी है। जो उनके इशारों पर उछलकदमी करता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का अपने पैग के साथ खेलते हुए ये वीडियो क्लिप बेहद पसंद की जा रही है। हालांकि वीडियो में कियारा आडवाणी की कमी फैंस को जरुर खळी रही है ।