Vivek Agnihotri ने इस 'खान' सुपरस्टार को बताया सबसे बेस्ट, एक-एक खूबी गिनाईं

Published : Sep 01, 2025, 08:33 PM ISTUpdated : Sep 01, 2025, 08:43 PM IST
Vivek Agnihotri

सार

विवेक अग्निहोत्री ने आमिर खान की फिल्मों  'लगान', 'रंग दे बसंती', 'तारे जमीन पर उठाए मुद्दों के लिए एक्टर की हिम्मत और देशभक्ति की तारीफ की। कहा ये फिल्में समाज को संदेश देती हैं।

Vivek Agnihotri called Aamir Khan Patriotic Actor: बॉलीवुड में अलग-थलग रहने वाले फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस बार आमिर खान की जमकर तारीफ की है। आम तौर पर द कश्मीर फाइल डायरेक्टर की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जमे- जमाए फिल्म मेकर और एक्टर्स के साथ बनती नहीं हैं। उन पर एक वर्ग के खिलाफ एजेंड़ा चलाने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं वे भी फिल्म इंडस्ट्री पर एक ही धारा में बहने का आरोप लगाते रहे हैं। उनका मानना है कि फिल्म मेकर इस देश के गंभीर मु्दों पर फिल्म बनाने से बचते हैं। वे एक कौम की नाराजगी से बचने के लिए ऐसा करते हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने गिनाई आमिर खान की फिल्मों की खूबियां

विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में एक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान की क्वालिटी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा वे बहुत बड़े देशभक्त हैं, उन्होंने कई ऐसी फिल्में की है, जिसमें देशभक्ति साफ नजर आती है। लगान, सरफरोश, रंग दे बसंती जैसी मूवी उनकी निष्ठा को बताती हैं। रंग दे बसंती में उन्होंने कितना गंभीर मुद्दा उठाया। दंगल जैसी फिल्में बनाना बहुत हिम्मत का काम है। इसके बाद तारे जमीन पर का सब्जेक्ट तो कोई टच भी नहीं कर सकता। बावजूद इसके उन्होंने फैल्यूर की चिंता नहीं की। वे अब सितारे जमीन पर लेकर आए हैं। सभी फिल्में एक से बढ़कर एक और समाज को संदेश देने वाली मूवी हैं। ऐसे फिल्मकार बिरले ही हैं, हमें उनको सैल्यूट करना चाहिए।

लापता लेडीज जैसा मुद्दा उठाने के लिए की तारीफ

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि, आमिर खान बहुत फोकस्ड फिल्म मेकर और एक्टर हैं, वे फिल्म इंडस्ट्री के लिए आदर्श भी बनाते हैं, उन्होंने अपनी लेटेस्ट मूवी को ओटीटी पर रिलीज नहीं करने का जोखिम उठाया। आज की डेट में कौन ऐसा सोच सकता है। उन्होंने लापता लेडीज जैसी मूवी बनाई, उसे प्रोड्यूस किया। सोशल मुद्दे पर बनी इस मूवी को बनाने की हिम्मत कर सकता है।

ये भी पढ़ें-

दुनियाभर की 17,000 फिल्मों को पछाड़ा, ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीतने वाली 'सबर बोंडा' हो रही भारत में रिलीज
 

विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है। ये मूवी 1947 में बंटवारा के पहले के बैकग्राउंड पर बेस्ड है। इस मूवी में 2 दिनों में 40 हजार मौतों की सच्चाई को बयां किया गया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 1: रणवीर सिंह की धुरंधर के तूफान से हिला BO, की इतनी खतरनाक कमाई
रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन