एंटरटेनमेंट डेस्क. अयान मुखर्जी निर्देशित एक्शन स्पाई ड्रामा 'वॉर 2' का ट्रेलर आ गया है। 25 जुलाई को मेकर्स ने इस फिल्म का 2:35 मिनट का वीडियो प्रोमो रिलीज किया, जिसमें इसके चार अहम् किरदार नज़र आए। जानिए इन चारों कलाकारों की कुल संपत्ति के बारे मे...
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धारीवाल की भूमिका में नज़र आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास तकरीबन 3100 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें उनका 100 करोड़ का जुहू वाला बंगला और और लगभग 33 करोड़ रुपए का लोनावाला स्थित फार्महाउस और कई लग्जरी गाडियां शामिल हैं। उनकी कमाई में फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट का अहम् रोल है।
25
जूनियर एनटीआर की नेट वर्थ
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने एक ही साल (2000) में फिल्मों में डेब्यू किया था। लेकिन जब दोनों की नेट वर्थ की बात आती है तो इसमें बड़ा अंतर देखने को मिलता है। रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर के बाद तकरीबन 500 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जो ऋतिक रोशन के मुकाबले 16 फीसदी के आसपास है। जूनियर एनटीआर की संपति में हैदराबाद में जुबली हिल स्थित लग्जरी मेंशन शामिल है, जो करीब 25 करोड़ का है। इसके अलावा उनके पास 80 करोड़ का प्राइवेट जेट है। वे कई लग्जरी कारों के मालिक भी हैं।
35
कियारा आडवाणी की नेट वर्थ
‘वॉर 2’ की लीड हीरोइन कियारा आडवाणी की नेट वर्थ ऋतिक रोशन के मुकाबले महज 1.3 फीसदी के आसपास है। बताया जाता है कि उनके पास तकरीबन 40 करोड़ रुपए की संपत्ति है। दावा किया जाता है कि इनमें उनके दो घर और कुछ लग्जरी कारें भी शामिल हैं, जिनकी साझा रूप से कीमत करोड़ों में है। वे फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती हैं।
‘वॉर 2’ में रॉ के जॉइंट सेक्रेटरी सुनील लूथरा की भूमिका में नज़र आ रहे आशुतोष राणा की संपत्ति कियारा आडवाणी से ज्यादा है। लेकिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों से बेहद कम है। रिपोर्ट्स की मानें तो आशुतोष राणा की नेट वर्थ लगभग 55 करोड़ रुपए है। वे फिल्मों से कमाई करते हैं। इसके अलावा स्टेज शोज भी उनकी कमाई का साधन हैं।
55
‘वॉर 2’ का बजट और रिलीज डेट
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म का निर्माण तकरीबन 200 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। इस फिल्म का क्लैश रजनीकांत स्टार तमिल मूवी ‘कुली’ से होगा। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ का बजट लगभग 350-करोड़ रुपए बताया जा रहा है।