नीना गुप्ता ने इसी बातचीत में आगे कहा था, "पब्लिक फिगर होने के का मतलब यह था कि हमारी जिंदगी मेरी और मेरे बच्चे की जिंदगी हमेशा कयासों में घिरी रहेगी। मैंने खुद से कहा कि जब मैं उस ब्रिज पर पहुंचूंगी तो उसे पार कर लूंगी। तब तक मैं जितने संभव होंगे उतने ढीले-ढाले कपड़ों में खुद को छुपाती रहूंगी।"