जब सलमान खान के पास पहुंचा अंडरवर्ल्ड डॉन का आदमी, फिर लात-घूसे, चीख-पुकार और...

Published : Oct 15, 2024, 03:47 PM ISTUpdated : Oct 15, 2024, 04:50 PM IST
Salman Khan

सार

सलमान खान ने छोटा शकील के आदमी को घर से निकाला था। जानिए, 'डोंगरी टू दुबई' किताब में छुपी इस अनसुनी कहानी के बारे में जिसमे छोटा शकील सलमान को अपनी फिल्म में लेना चाहता था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी जबसे लॉरेंस बिश्नोई ने ली है, तब से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। उनकी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज से 24 साल पहले एक ऐसा मौका भी आया था कि जब सलमान खान ने बिना खौफ के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड छोटा शकील के आदमी को धक्के मारकर फिल्म के सेट से निकलवा दिया था। इस घटना का जिक्र पत्रकार एस. हुसैन जैदी की किताब 'डोंगरी टू दुबई' में किया गया है। जानिए आखिर क्या है यह पूरा किस्सा...

सलमान खान को अपनी फिल्म में लेना चाहता था छोटा शकील

दरअसल, यह साल 2000 में तब की बात है, जब छोटा शकील बतौर फाइनेंसर फिल्म लाइन में कदम रख रहा था। लेकिन अपनी पहली फिल्म में वह शाहरुख़ खान या सलमान खान को ही लीड रोल में लेना चाहता था। फिल्म की टीम और स्टार कास्ट से बातचीत करने की जिम्मेदारी उसने अपने साथी रिज़वी को सौंपी। रिज़वी को कहा गया कि वह शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्मों के सेट पर जाकर उनसे बात करे। उस वक्त शाहरुख़ को डी-कंपनी के एक अन्य गैंगस्टर अबू सलेम ने धमकियां दी थीं, जिसके चलते वे अजनबी लोगों से मिलने से परहेज कर रहे थे। जब रिज़वी शाहरुख़ से नहीं मिल पाया तो उसने सलमान खान का दरवाजा खटखटाया।

सलमान खान के पास गया था छोटा शकील का आदमी रिज़वी

छोटा शकील का आदमी रिज़वी जब शाहरुख़ खान से संपर्क बनाने में विफल रहा तो वह सलमान खान की फिल्म के सेट पर जा पहुंचा। किताब के मुताबिक़ रिज़वी सलमान के पास जाता और बड़ी ही विनम्रता से उनसे कहता, "माफ़ करना सलमान खान! क्या आप शकील भाई से बात कर सकते हैं?" सलमान खान ने रिज़वी को बिल्कुल भी सीरियसली नहीं लिया और वे हमेशा उसे झिड़क देते थे। इतना ही नहीं, रिज़वी को अक्सर लात मारी जाती, घसीटा जाता और गेट पर उस पर चिलाया जाता। इसके साथ ही सेट पर मौजूद सलमान के सुरक्षा गार्ड उसे बाहर फेंक देते थे। 

रिजवी की हालत से तिलमिला गया था छोटा शकील

रिज़वी की विफलता से तिलमिलाए छोटा शकील ने एक दिन अपने गुर्गे अंजुम फजलानी को सलमान की फिल्म के सेट पर भेजा। उसके पास हथियार नहीं थे, बल्कि एक मोबाइल फोन था। फजलानी ने सेट पर पहुंचकर सलमान खान को फोन दिया और कहा कि छोटा शकील लाइन पर है और उनसे बात करना चाहता है। सलमान ने फोन लिया और एक कौने में जाकर शकील से बात की। सलमान शकील की मांगों को मानने से इनकार नहीं कर सके।

सलमान खान की वह फिल्म, जिस पर लगा था छोटा शकील का पैसा

सलमान खान को मजबूरन फिल्म 'चोरी-चोरी चुपके -चुपके' में काम करना पड़ा, जिसमें छोटा शकील ने पैसा लगाया था। छोटा शकील ने 15 करोड़ रुपए इस फिल्म पर लगाए थे, जिसे अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था और नाज़िम रिज़वी जिसके प्रोड्यूसर थे। फिल्म में रानी मुखर्जी, प्रिटी जिंटा, फरीदा जलाल , अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा और दीप्ति भटनागर जैसे कलाकारों ने भी अहम् रोल निभाए थे। बाद में यह बात साबित हुई कि अब्बास-मस्तान, सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रिटी जिंटा समेत सभी लोगों ने दबाव में आकर 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' में काम किया था, क्योंकि उनकी जान को ख़तरा था। इसी तथ्य को मानते हुए पुलिस ने ना ही उन्हें अरेस्ट किया और ना ही उनके खिलाफ को आरोप तय किए।

अजय देवगन की फिल्म की रिलीज डेट बदलवाना चाहता था छोटा शकील

किताब के मुताबिक़, छोटा शकील चाहता था कि अजय देवगन की फिल्म 'राजू चाचा' की रिलीज डेट बदली जाए, ताकि यह 'चोरी-चोरी चुपके- चुपके' से क्लैश ना हो। इसके लिए उसने अजय देवगन के सेक्रेटरी कुमार मंगत को धमकी दी थी। हालांकि, 'राजू चाचा' 29 दिसंबर 2000 को रिलीज हुई और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' इसके दो महीने बाद 9 मार्च 2001 को रिलीज हुई थी। 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' ने वर्ल्डवाइड लगभग ₹37.5 करोड़ की कमाई की थी।

और पढ़ें…

बाबा सिद्दीकी मामले से SRK ने क्यों बनाई दूरी, वजह है लॉरेंस बिश्नोई?

BO पर 2000 करोड़ कमाएगी बॉबी देओल की यह फिल्म? 38 भाषाओं में होगी रिलीज

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े