EMI नहीं भर पाए शाहरुख़ खान तो बैंक ने जब्त कर ली थी कार, दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा

शाहरुख़ खान हीरो बनने दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे और उनकी खास दोस्त जूही चावला की मानें तो उस वक्त उनके आर्थिक हालात ठीक नहीं थे। जूही ने एक बातचीत में बताया है कि कैसे EMI ड्यू होने पर बैंक ने उनकी कार जब्त कर ली थी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान आज कई लग्जरी कारों के मालिक हैं और इनमें शायद ही ऐसी कोई कार होगी, जिसे उन्होंने EMI पर लिया हो। लेकिन एक वक्त था, जब SRK ने एक कार EMI पर ली थी और जब वे यह चुका नहीं पाए थे तो बैंक वाले उनकी यह कार उठा ले गए थे। यह खुलासा शाहरुख़ की खास दोस्त और कई फिल्मों में उनकी हीरोइन रहीं जूही चावला ने एक बातचीत के दौरान किया है। वे एक हालिया इवेंट में शाहरुख़ के स्ट्रगल पर बात कर रही थीं। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जूही चावला बोलीं- उस वक्त शाहरुख़ खान के पास मुंबई में घर नहीं था

Latest Videos

ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जूही चावला कह रही हैं,"मुझे याद है कि तब शाहरुख़ के पास मुंबई में घर नहीं था। वे दिल्ली से आए थे। जाहिरतौर पर उनके लिए कोई खाना बनाने वाला नहीं था और मैं नहीं जानती कि वे कहां रहते थे। यूनिट का खाना खाते थे, यूनिट की प्लेट से। यूनिट की चाय पीते थे और यूनिट के साथ बिल्कुल घुल-मिलकर हंसी-मजाक, बातें करना।"

शाहरुख़ खान के पास थी ब्लैक कलर की जिप्सी

बकौल जूही, "उनके पास एक कार थी। यह जिप्सी थी। मुझे याद है कि यह ब्लैक जिप्सी थी। वे दो या तीन शिफ्ट करते थे। हमारे साथ 'राजू बन गया जेंटलमैन' कर रहे थे और मुझे लगता है कि 'दिल आसना है' कर रहे थे और फिर वे एक दिव्या (भारती) के साथ एक अन्य फिल्म कर रहे थे। वे चौबीस घंटे काम करते थे और वाकई बेहद मेहनती थे। किसी वजह से वे अपनी कार की EMI नहीं चुका पाए थे। कुछ हो गया था और उनकी कार छीन ली गई थी। उनके पास कुछ भी नहीं था। उस दिन वे सेट पर बेहद निराश होकर आए। मैंने कहा- 'अरे कोई बात नहीं। तुम्हारे पास कई करें होंगी। वे बस आ जाएंगी। तुम बस देखते जाओ। चिंता मत करो, यह कुछ भी नहीं है।' उन्हें आज भी वह याद है। अब देखो, वे कहां पहुंच गए हैं। वे वाकई ऐसे ही हैं।"

शाहरुख़ खान भी याद कर चुके यह इंसिडेंट

2015 में खुद शाहरुख़ खान ने यह घटनाक्रम याद किया था। उन्होंने ज़ूम से बातचीत में कहा था, "मेरी पहली जीप (वैन के बाद लाइफ की मेरी दूसरी फोर व्हीलर), जो मैंने 'राजू बन गया जेंटलमैन' की शूटिंग के दौरान खरीदी थी, पेमेंट ना देने की वजह से बैंक ने उठा ली थी। तब जूही ने बचे हुए शूट के लिए मुझे अपनी कार दी थी। सालों बाद जब मैं एक हिल स्टेशन पर 'त्रिमूर्ति' की शूटिंग कर रहा था, तब मुझे एक कार में घुमाया जा रहा था। अचानक मुझे अहसास हुआ कि वह कार जानी-पहचानी थी। जाहिर है कि उन्होंने एक लॉट में कारों को बेचा था और जिस कार में मैं घूम रहा था, वह वही कार थी, जो मुझसे छीन ली गई थी। उस कार में मैं जैकी श्रॉफ के साथ घूम रहा था।"

और पढ़ें…

कौन है साउथ की यह एक्ट्रेस, जो बनेगी दुबई के यूट्यूबर की दूसरी बीवी?

500 CR+ कमाने वाली 22 फ़िल्में, KALKI 2898 AD के लिए 6 मूवी असली चुनौती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts