एंटरटेनमेंट डेस्क. लव-अफेयर के किस्सा बॉलीवुड इंडस्ट्री में आम बात हैं। अक्सर सुनने में आता है कि फिल्मों में साथ काम करने के दौरान हीरो-हीरोइन में प्यार हो जाता है। कुछ सालों की डेटिंग के बाद ऐसी खबरें भी सुनने को मिलती है कि ब्रेकअप हो गया। कुछ ऐसी ही कहानी है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ शिल्पा शेट्टी के अफेयर के किस्से लंबे समय तक बॉलीवुड के गलियारों की सुर्खियां रहे। कहा तो ये गया था कि दोनों शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि शिल्पा की दुनिया ही उजड़ गई। उनके सामने अक्षय की सच्चाई सामने आई और वे बिखरकर रह गईं। आइए, जानते हैं शिल्पा-अक्षय के अफेयर और ब्रेकअप की कहानी, जिसमें शिल्पा ने अक्षय पर उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।
शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में कदम रखा था। जल्दी ही उन्हें अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला। दोनों की साथ में पहली फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी थी। फिल्म तो हिट रही ही साथ ही अक्षय-शिल्पा की जोड़ी को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए। फिल्म रिलीज से पहले ही दोनों के अफेयर के चर्चे होने लगे थे। हालांकि, इस दौरान अक्षय, रवीना टंडन को भी डेट कर रहे थे। फिर 1999 में उन्होंने ट्विंकल खन्ना के साथ इंटरनेशनल खिलाड़ी में काम किया। अक्षय-ट्विंकल के प्यार के किस्से शिल्पा के कानों तक पहुंचे। ये सुनकर वे बुरी तरह बिखर गई। उन्होंने अक्षय से रिश्ता तोड़ लिया और कुछ समय बाद अक्षय ने ट्विंकल से शादी कर ली।
2000 में दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार को खूब खरी खोटी सुनाई थी। इंटरव्यू के दौरान शिल्पा फूट पड़ी थी। उन्होंने बताया था कि अक्षय ने उन्हें चीट किया और धोखा दिया। शिल्पा ने कहा था कि जब अक्षय के धोखे का उन्हें पता तो उन्होंने सारे रिश्ते तोड़ दिए थे, इतना ही नहीं प्रोफेशनली भी उन्होंने अक्षय के साथ काम करना बंद कर दिया था। शिल्पा ने कहा था- "अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया और फिर मुझे तब छोड़ दिया जब उन्हें कोई और मिल गया। मैं उनसे बहुत नाराज हूं, लेकिन ये भी सच है कि जो जैसा करता है, उसे वैसा भुगतना भी पड़ता है। मुझे ट्विंकल से कोई शिकायत नहीं"।
शिल्पा शेट्टी ने फिल्म बाजीगर से डेब्यू किया था। इसके बाद वे आग, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, आओ प्यार करें, हथकड़ी, हिम्मत, पृथ्वी, इंसाफ, जानवर, धड़कन, इंडियन, कर्ज, रिश्ते, दस, फरेब, अपने सहित कई फिल्मों मं काम किया। हालांकि, वे अपने दम पर कोई हिट नहीं दें पाईं। फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। 14 साल बाद फिर कमबैक किया औ हंगामा 2, निक्कमा जैसी फिल्मों में दिखीं। हालांकि, हिट वे कमबैक के बाद भी नहीं दें पाईं। शिल्पा आखिरी बार फिल्म सुखी में नजर आईं थीं। 2025 में वे साउथ फिल्म केडी..द डेविल में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें…
140Kg वजन, 20 कदम चलना मुश्किल, TV के TOP हीरो ने ऐसे कम किया वेट
बॉलीवुड हसीनाओं के बीच कौन है ये अकेला मर्द, पार्टी में चिपक-चिपक के दिए पोज