सहेली के मरते ही उसके पति को दिल दे बैठी थीं तब्बू! फिर भी क्यों ना हो पाई शादी?

53 साल की तब्बू अब तक कुंवारी हैं, लेकिन उनके तीन अफेयर्स चर्चा में रहे। एक रिश्ता उनकी सहेली के पति से भी जुड़ा था। तब्बू शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा हो न सका।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 53 साल की हो चुकीं तबस्सुम फातिमा हाशमी उर्फ़ तब्बू ने अब तक शादी नहीं की है। लेकिन उनका अफेयर फिल्म इंडस्ट्री के तीन मशहूर लोगों के साथ रह चुका है। खास बात यह है कि यह इनमें से एक शख्स उनकी ही सहेली का पति रह चुका है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तब्बू और इस शख्स की लव स्टोरी खूब चर्चा में रही थी। तब्बू इस शख्स से शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। आइए आपको बताते हैं तब्बू की इस लव स्टोरी के बारे में और बताते हैं कि आखिर वह शख्स कौन था...

कौन था सहेली का वह पति, जिसे दिल दे बैठी थीं तब्बू?

हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम साजिद नाडियाडवाला हैं, जो पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। यह तब की बात है, जब साजिद एक्ट्रेस दिव्या भारती से शादी कर चुके थे। दिव्या भारती तब्बू की बहुत अच्छी दोस्त थीं। बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जब तक दिव्या भारती ज़िंदा थीं, तब तक तब्बू के मन में साजिद नाडियाडवाला के लिए किसी तरह की कोई फीलिंग नहीं थी। ऐसा भी नहीं था कि दिव्या की मौत के बाद साजिद के प्रति तब्बू की सहानुभूति प्यार में बदल गई थी। 

Latest Videos

रिपोर्ट के मुताबिक़, साजिद और तब्बू को एक-दूसरे से प्यार तब हुआ, जब वे फिल्म 'जीत' की शूटिंग कर रहे थे। साजिद इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे, तब्बू सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और अमरीश पुरी के साथ फिल्म में अहम् किरदार निभा रही थीं।

साजिद नाडियाडवाला संग सेटल होना चाहती थीं तब्बू

इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि तब्बू साजिद नाडियाडवाला के साथ अपना भविष्य देखने लगी थीं। दूसरी ओर साजिद दिव्या भारती को भुला नहीं पा रहे थे। उनके मन में अभी भी दिव्या के प्रति फीलिंग थीं और इसी के चलते वे तब्बू से किसी भी तरह का कमिटमेंट करने में डर रहे थे। 

तब्बू चाहती थीं कि साजिद अपने अतीत से बाहर निकलकर उनके साथ अपने फ्यूचर पर ध्यान दें। वे साजिद से इस बारे में क्लैरिफिकेशन भी मांगती थीं। लेकिन उन्हें उनकी तरफ से ठीक-ठीक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था और इसी बीच कशमकश में फंसी तब्बू की कथिततौर पर नजदीकियां शादीशुदा नागार्जुन अक्किनेनी के साथ बढ़ने लगीं। बताया जाता है कि तब्बू और नागार्जुन की नजदीकियां साजिद नाडियाडवाला को पसंद नहीं आई और वे उनसे नाराज हो गए और उन्होंने तब्बू से ब्रेकअप कर लिया।

तब्बू का पहला सीरियस अफेयर इस एक्टर से था

साजिद या नागार्जुन नहीं, बल्कि अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर के साथ तब्बू का पहला सीरियस अफेयर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दोनों उस वक्त करीब आए थे, जब वे फिल्म 'प्रेम' में काम कर रहे थे। यह संजय कपूर की पहली फिल्म थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान तब्बू और संजय का अफेयर शुरू हुआ, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। एक बातचीत में संजय कपूर ने कहा था कि शुरुआत में वे तब्बू को डेट कर रहे थे, लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई थी। बात नागार्जुन संग रिश्ते की करें तो तब्बू का यह रिश्ता कथिततौर पर 10 साल चला था। लेकिन जब उन्हें अहसास हुआ कि नागार्जुन उनके लिए अपनी पत्नी को नहीं छोड़ेंगे तो उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया। 

और पढ़ें…

वो हीरोइन जिसका 3 बार अधूरा रहा इश्क, एक सुपरस्टार ने ना होने दी शादी!

कौन थीं मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना, 4 माह में टूट गई थी शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts