धीरज कुमार ने किया था अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में काम, बनाएं थे 35 टीवी शोज

Published : Jul 15, 2025, 09:02 AM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 01:20 PM IST

Actor Dheeraj Kumar: वेटरन एक्टर धीरज कुमार का मंगलवार को निधन हो गया। वे 80 साल के थे। बता दें कि कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे निमोनिया से पीड़ित थे। आइए, जानते हैं धीरज कुमार के बारे में.. 

PREV
18

फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनका निधन हो गया है। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।

28

बता दें कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट थे। उनकी हालात गंभीर बनी हुई थी। 

38

वैसे आपको बता दें कि धीरज कुमार ने 1965 में फिल्मफेयर के एक टैलेंट हंट में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने राजेश खन्ना के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, विनर खन्ना ही बने थे। 

48

धीरज कुमार ने 70 के दशक में फिल्मों मे एंट्री की थी। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों से की थी। खबरों की मानें तो उन्होंने करीब 21 पंजाबी फिल्मों में काम किया। पंजाबी मूवीज के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 

58

1970 में आई फिल्म दीदार से धीरज कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में भी नजर आए। उन्होंने रातों का राजा, हीरा पन्ना, शराफत छोड़ दी मैंने, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, बेपनाह, स्वामी, श्रीमान श्रीमति सहित कई फिल्मों में काम किया।

68

आपको बता दें कि धीरज कुमार ने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन की दुनिया में भी हाथ आजमाया। उन्होंने क्रिएटिव आई नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। इसके तहत उन्होंने कई टीवी सीरियल बनाएं।

78

धीरज कुमार को बतौर डायरेक्टर पहला टीवी सीरियल ‘कहां गए वो लोग’ था। ये 1986 में आया था। इसी के साथ उन्होंने क्राइम शो ‘अदालत’ का भी डायरेक्शन किया, जो काफी पॉपुलर हुआ। 

88

धीरज कुमार ने संसार, धूप छांव, क्या मुझसे दोस्ती करोगे, मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, मायका, नीम नीम शहद शहद, रिश्तों के भंवर में उलझी नित्या, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, नादानियां, इश्क सुभान अल्लाह,संवारे सबसे सपने प्रीतो, वक्त बताएगा कौन अपना कौन पराया सहित कई टीवी सीरियलों का निर्माण किया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories