धीरज कुमार ने संसार, धूप छांव, क्या मुझसे दोस्ती करोगे, मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, मायका, नीम नीम शहद शहद, रिश्तों के भंवर में उलझी नित्या, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, नादानियां, इश्क सुभान अल्लाह,संवारे सबसे सपने प्रीतो, वक्त बताएगा कौन अपना कौन पराया सहित कई टीवी सीरियलों का निर्माण किया।