आखिर क्यों आधी रात अचानक आमिर खान के घर पहुंचे सलमान, यूजर्स पूछ रहे अटपटे सवाल

Published : Jan 25, 2023, 03:16 PM IST
Salman Khan

सार

सलमान खान हाल ही में आधी रात को आमिर खान के घर पहुंच गए। सलमान खान को इस तरह अचानक आमिर खान के घर के बाहर देख फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या काम पड़ गया जो सलमान को अचानक आना पड़ा। 

Salman Khan Reached Aamir Khan House: बॉलीवुड में एक समय खान तिकड़ी का जलवा था। हालांकि, पिछले कुछ समय से इनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। इसी बीच, सलमान खान हाल ही में आधी रात को अचानक आमिर खान के घर पहुंच गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान आमिर के घर जाते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या काम पड़ गया कि भाईजान आधी रात को ही आमिर के घर पहुंच गए। सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल भी पूछ रहे हैं।

लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स :

एक यूजर ने कहा- पठान भी फ्लॉप हो गई तो, आगे क्या करना है यही बात चड्ढा से डिस्कस करने पहुंचे हैं सलमान। वहीं एक और यूजर ने पूछा- आमिर खान हैं किधर? एक और यूजर बोला- अचानक आमिर खान के घर क्यों, कोई ये तो बताओ...या फिर ऐसे ही शाम के टाइम..। एक शख्स ने मजे लेते हुए कहा- दोनों मिलके प्लान कर रहे हैं, कल पठान मूवी देखने जाना है।

पिछले 6 साल से चल रहा सलमान-आमिर का कोल्ड वॉर :

बता दें कि सलमान खान और आमिर खान में पिछले 6 साल से कोल्ड वॉर चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों में उस वक्त मनमुटाव पैदा हो गया था, जब 2016 में उनकी फिल्में 'दंगल' और 'सुल्तान' रिलीज हुई थीं। बता दें कि इसके बाद से दोनों कभी किसी इवेंट में साथ नजर ही नहीं आए। ना ही कभी एक-दूसरे के बारे में बात की।

तो क्या ये थी आमिर-सलमान के झगड़े की वजह :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार आमिर खान ने सलमान से कह दिया था कि उन्हें अपनी फिल्मों को लेकर बिल्कुल भी टेंशन नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि उनकी फिल्मों तो ऐसे ही चल जाती हैं, उनमें कोई लॉजिक नहीं होता। सलमान को यह बात बुरी लगी और इसके बाद दोनों में मनमुटाव बढ़ गया। हालांकि, दोनों ने इस मामले पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।

सलमान के अलावा मुकेश भट्ट भी पहुंचे :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान के घर केवल सलमान नहीं बल्कि फिल्ममेकर और महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट भी पहुंचे। ऐसे में लोगों के दिमाग में ये सवाल उठ रहा है कि कहीं मुकेश भट्ट आमिर खान और सलमान के साथ मिलकर किसी नई फिल्म को अनाउंस तो नहीं करने वाले।

ये भी देखें : 

Pathaan Star Cast: शाहरुख की पठान में कौन निभा रहा किसका किरदार, जानें किस रोल में दिखेंगे सलमान

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी