9 Points में जानें आखिर क्यों FLOP हुई 235 Cr की अक्षय कुमार-कार्तिक आर्यन की Selfiee - Shehzada
एंटरटेनमेंट डेस्क. फरवरी में आई बॉलीवुड के 2 दिग्गज अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन की फिल्में सेल्फी और शहजादा बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। इन दिनों ही फिल्मों से सभी को काफी उम्मीदें थी। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट्स ने इनके फेल होने की वजह बताई है।
शाहरख खान की पठान के बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर होने से सभी को लगा कि अब बॉलीवुड की गाड़ी सही दिशा में आगे बढ़ रही है। इंडस्ट्री से जुड़े ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद थी कि इसके बाद रिलीज होने वाली फिल्मों को पठान सक्सेस से फायदा मिलेगा। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया।
पठान के बाद रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फिल्म का कुल बजट करीब 235 करोड़ रुपए है।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े ट्रेड एनालिस्ट्स ने फिल्म रिलीज से पहले प्रिडिक्शन किया था कि दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। इसकी वजह यह थी कि दोनों ही फिल्मों में नामी स्टार्स थे, लेकिन फिर भी दोनों ही मूवीज दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं ला पाई।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों ही फिल्मों के फ्लॉप होने की एक बड़ी वजज यह बताई कि इनका ट्रेलर लोगों पर ठोस छाप नहीं छोड़ पाया। उनका मानना है कि शहजादा और सेल्फी दोनों कई कारणों से फ्लॉप रही।
उन्होंने बताया कि शहजादा और सेल्फी साउथ फिल्म अला वैकुंठपूर्मुलू और ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक थी, जिसे कई पहले ही देख चुके थे। इसी वजह से रीमेक को लेकर कई निगेटिविटी फैलाई गई थी। वहीं, दोनों के ट्रेलर इम्प्रेसिव नहीं थे। तरण आदर्श का मानना है कि ट्रेलर ऐसा होना चाहिए कि दर्शकों के अंदर फिल्म देखने की क्यूरोसिटी जागे।
तरण आदर्श का मानना है कि शहजादा और सेल्फी दोनों की राइटिंग और अडाप्शन बहुत खराब था, जिसे फिल्म को नुकसान पहुंचा। सेल्फी के मामले में ओवरएक्सपोजर एक कारण था, जिसने दर्शकों को इससे दूर रखा।
वहीं, ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का मानना है कि शहजादा और सेल्फी के खराब प्रदर्शन के लिए हम रीमेक कल्चर को दोष नहीं दे सकते। उनका कहना है कि दर्शकों की पसंद पठान के बाद से डेवलप हुई और ऐसा लगता है कि शाहरुख की फिल्म एक बेंचमार्क पार करने के लिए मदद करेगी।
उनका कहना है कि यदि हम हर मामले का अलग-अलग एनालिसेस करे तो शहजादा जो एक कल्ट क्लासिक की खराब रीमेक थी, उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। हालांकि, सेल्फी एक बेहतर प्रोडक्ट था, रीमेक होने के बावजूद अच्छी समीक्षा मिली।
वहीं, ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का मानना है कि अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन को फ्यूचर में अपकमिंग प्रोजेक्ट को चुनने में सावधानी बरतनी चाहिए। शहजादा और सेल्फी दोनों को अच्छा फीडबैक मिला इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं कर पाईं। शहजादा के साथ कार्तक अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे लेकिन बिग बजट और ए लिस्ट स्टार के बावजूद सेल्फी को अच्छी शुरुआत नहीं मिली।