एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "यार किसी को कोई शर्म नहीं है न्यूड फोटो अपलोड करते हुए। यही भविष्य है, सब न्यूड रहेंगे।" एक यूजर ने भड़कते हुए कमेंट किया है, "कपड़े क्यों पहने हो। उतार दो, अच्छा नहीं लगता।" एक यूजर ने लिखा है, "बहन कुछ खा लिया करो। सारी पसलियां दिखने लगी हैं। अब कितनी कमज़ोर हो गई हो।"