Watch Video : क्या आपने देखा Kajol को गिरते हुए, चौथी बार तो SRK भी थे साथ

World Laughter Day Kajol shared video clips of her fall  : वर्ल्ड लाफ्टर डे ( World Laughter Day ) पर काजोल ( Kajol ) ने पिछले कुछ सालों में उनके पब्लिक प्लेस पर स्लिप होने की घटनाओं की क्लिप शेयर की हैं। इस पर फैंस ने उनहें बहुत शुभकामनाएं दी हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kajol shared some video clips of her fall । बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वे लोगों को खुद पर हंसने का मौका देने से नहीं चूकती हैं। वर्ल्ड लाफ्टर डे पर अजय देवगन की वाइफ ने एक बेहद मज़ेदार वीडियो क्लिप शेयर की है ।
 

काजोल ने मनाया अपने गिरने का जश्न 

Latest Videos

एक शानदार कैप्शन के साथ, KAJOL ने #WorldLaughterDay पर अपने ही लड़खड़ाने का जश्न मनाया । फैंस को एक्ट्रेस की ये अदा बहुत पसंद आई है। दरअसल ज्यादातर एक्ट्रेस या सेलेब्रिटी अपनी कमियों को या ऑड मोमेंट को छिपाने की कोशिश करती हैं। लेकिन न्यासा देवगन की मां ने तो लोगों अपने स्लिप होने के फनी मोमेंट से हंसने का मौका दिया है।

विश्व हास्य दिवस पर काजोल ने खुद को बनया हंसी का पात्र

काजोल अपनी चुलबुली शख्सियत के लिए जानी जाती थीं। वे हंसना मस्ती करना खूब पसंद करती है। जिसके लिए वे खुद को भी सब्जेक्ट बनाने से नहीं चूकती हैं।  5 मई को शेयर की गई क्लिप भी इस बात को साबित करती है। काजोल ने खुद के स्लिप ( गिरने) होने की कम से कम 4 क्लिप को कंपाइल करके शेयर किया है।

काजोल ने कंपाइल की  चार स्लिपिंग क्लिप 

पहली क्लिप तब की है जब वे एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए कहीं पहुंची थीं। इस दौरान वे गुलाबी साड़ी पहनी हुई थी । काजोल सीढ़ी के पास अचानक से स्लिप हो जाती हैं। दूसरी बार में व्हाइट ड्रेस में किसी मॉल जैसी जगह नज़र आ रही हैं। तीसरी क्लिप में वे डार्क ब्लिंग ड्रेस में किसी इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान वे लड़खड़ा जाती हैं, हालांकि उनके ठीक बाज़ू में खड़ा शख्स उन्हें संभाल लेता है। चौंथी क्लिप शायद कुछ-कुछ होता है मूवी की की शूटिंग है, जहां काजोल साइकिल चलाते समय गिर जाती हैं। इस समय उनके पेरेलल में शाहरुख खान साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं।

 

After looking through all my pictures I realised I’m astonishingly well behaved in front of the still 📸! So let’s just take a chill pill and rewatch some videos which have made other people laugh . #WorldLaughterDay pic.twitter.com/z5Edk4ShLp


 

इस क्लिप पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। वे काजोल को सबसे दिलेर एक्ट्रेस बता रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - 

No Entry के सीक्वल पर Fardeen Khan की दो टूक, गड़बड़ मत कर देना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts