
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) अचानक लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल, सुनिधि हाल ही में देहरादून में एक कॉलेज में परफॉर्म करने पहुंची थी और लाइव कॉन्सर्ट के बीच उन पर बोतल फेंकी गई थी। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उस शख्स पर भड़ास निकाल रहे हैं, जिसने सुनिधि के साथ ऐसा बेहूदा हरकत की। बता दें कि सुनिधि कॉन्सर्ट में गाना गा रही थी, तभी ऑडियंस में से किसी ने उनपर पानी की बोतल फेंक दी। शख्स पर हरकत पर सुनिधि गुस्सा नहीं हुई और गाना गाती रही। गाना खत्म करने के बाद उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद कर दी।
क्या बोली सुनिधि चौहान
लाइव कॉन्सर्ट में बोतल फेंकने वाले से सुनिधि चौहान ने कहा कि क्या हो रहा है, बोतल फेंकने से क्या होगा, शो रूकेगा क्या आप सब ऐसा चाहते हो। सुनिधि की बात सुनते ही वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे नहीं-नहीं। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ फैन्स ने स्थिति को समझदारी से संभालने और स्टेज से न उतरने के लिए सुनिधि की तारीफ की। एक ने लिखा- लोग बहुत बदतमीज हैं पर वो अच्छी है कि उसने कोई रिएक्ट नहीं किया। एक अन्य ने लिखा- ध्यान आकर्षित करने के लिए उस पर बोतल फेंकना अच्छी बात नहीं है। सुनिधि के सपोर्ट में एक ने लिखा-धिक्कार है, एक लीजेंड आर्टिस्ट का ऐसा अपमान,ऐसे दर्शकों पर शर्म आती है। और फिर भी उनकी शालीनता को सलाम।
पॉपुलर सिंगर है सुनिधि चौहान
सुनिधि चौहान बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज दी है। उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त के गाने रूकी रूकी सी जिंदगी.. से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गानों को आवाज दी। उन्होंने अभी तक मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली, असमिया और गुजराती फिल्मों के लिए करीब 2000 से ज्यादा गाने गाए हैं। कम ही लोग जानते हैं कि सुनिधि ने महज 18 साल की उम्र में बॉबी खान घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। हालांकि, सालभर बाद ही दोनों का तलाक हो गया। फिर उन्होंने 2012 में हितेश सौनिक से शादी की। कपल का एक बेटा भी है।
ये भी पढ़ें...
कौन है ये एक्टर जो 20 साल तक दूसरे की पत्नी को अपनी बीवी समझकर साथ रहा
MMS लीक वाली कच्चा बदाम गर्ल अब बनेगी सीता, हाथ लगा धांसू प्रोजेक्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।