बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस जीनत अमान और सुपरफ्लॉप एक्टर मजहर खान की लव स्टोरी और फिर शादी बी-टाउन में चर्चा में रही। हालांकि, इस शादी से जीनत को सिर्फ और सिर्फ दर्द ही मिला। उनकी लव स्टोरी का भयानक अंत हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई प्रेम कहानियां है जो सालों साल चली, लेकिन कुछ लव स्टोरिज ऐसी भी रही जिनका अंत बहुत ही भयानक हुआ। ऐसी ही एक प्रेम कहानी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) की थी। जीनत के प्यार के चर्चे खूब रहे लेकिन उनका दिल आया एक सुपरफ्लॉप हीरो पर, जिसका नाम था मजहर खान (Mazhar Khan)। जीनत जहां सुपरस्टार थी वहीं मजहर ने करियर में जिस फिल्म में भी काम किया वो सुपरफ्लॉप रही। बावजूद इसके उन्होंने मजहर को अपना लाइफ पार्टनर चुना। इस शादी ने उनकी जिंदगी नर्क से भी बदतर बना दी थी।
बॉलीवुड में ग्लैमर लाई जीनत अमान
जीनत अमान वो हीरोइन है, जिसने बॉलीवुड में ग्लैमर का तड़का लगाया। उनके आते ही फिल्मी दुनिया और रंगीन हो गई। उन्होंने स्क्रीन के साथ फिल्मी पार्टियों को भी रोशन किया। एक से बढ़कर एक हिट देने वाली जीनत का नाम अपने को-स्टार के साथ भी जुड़े, लेकिन उन्होंने शादी एक फ्लॉप हीरो मजहर खान से की। फिल्म संपर्क के बाद जीनत-मजहर में प्यार हुआ। कुछ दिनों की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, ये शादी दोनों की जिंदगी में तूफान लेकर आई। शादी के कुछ ही सालों के अंदर मजहर ने जीनत के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों में आए दिन झगड़े होने लगे थे। हालांकि, इस दौरान जीनत 2 बेटों की मां भी बनी।
मजहर खान से शादी करने मां ने किया था जीनत अमान को मना
एक इंटरव्यू जीनत अमान ने बताया था कि वे लाइफ में आगे बढ़ाना चाहती थी, घर बसाना चाहती थी और मां बनना चाहती थी। मजहर खान के अंदर उन्हें लाइफ पार्टनर जैसी कोई क्वालिटी नजर नहीं आई, लेकिन उनके अंदर सच्चा प्यार नजर आया। जीनत की मां ने उन्हें मजहर से शादी करने से मना किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने शादी की। हालांकि, उन्हें ये शादी रास नहीं आई। मजहर आए दिन जीनत के साथ मारपीट करते, उन्हें फिल्मों में काम करने से रोकते थे। जीनत जो ग्लैमर वर्ल्ड की शान रही, उनकी जिंदगी नर्क बन गई थी।
जीनत अमान के स्टारडम का शादी पर असर
सिमी ग्रेवाल के शो में जीनत अमान ने अपनी शादी, पति, फिल्में और स्टारडम को लेकर खुलकर बातें कीं थीं। उन्होंने शो में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था शादी के बाद मजहर चाहते थे कि वे घर पर रहे, परिवार संभाले, बच्चों की देखभाल करें। जीनत ने कहा था- घर-परिवार और स्टारडम के बीच उनकी जिंदगी उलझ कर रह गई थी। बता दें कि 12 साल तक पति के अत्याचार सहने के बाद आखिरकार जीनत ने तलाक लेने का फैसला किया। हालांकि, तलाक फाइनल हो उससे पहले ही मजहर दुनिया छोड़कर चले गए थे। दरअसल, उनकी किडनी खराब हो गईं थीं। लंबा इलाज भी चला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
जीनत अमान का बॉलीवुड करियर
जीनत अमान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1971 में आई फिल्म हलचल से की थी। हालांकि, फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद आई देव आनंद की फिल्म हरे राम हरे कृष्णा और जीनत रातोंरात बॉलीवुड पर छा गई। इसके बाद उन्होंने यादों का बारात, अजनबी, धरमवीर, डॉन, अली बाबा 40 चोर, दोस्ताना, लावारिस, पुकार, महान, शालीमार, कुर्बानी सहित की फिल्मों में काम किया। जीनत ने करियर में बीच में ब्रेक लिया था। उन्होंने कमबैक किया और दोबारा फिल्मों में एक्टिव हुई। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म पानीपत में नजर आई थी।
ये भी पढ़ें...
नई मम्मी दीपिका पादुकोण की लाइफ चेंज, अब बस इन 3 बातों पर फोकस
107 दिन, 8 फिल्में और BO पर महाक्लैश, पहली भिड़ंत इन 2 STARS के बीच