
मोस्ट पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच असम पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रहा है। पुलिस उनकी मौत के हर पहलु की इन्क्वायरी कर रही है। इसी बीच केस में जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और को-सिंगर अमृतप्रभा महंत को भी गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने गुरुवार को एनडीटीवी को बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या अब चार हो गई है। बताया जा रहा है कि गोस्वामी और महंत दोनों ही 19 सितंबर को नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के दौरान यॉट पार्टी में गर्ग के साथ थे।
असम पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) से जुड़े सूत्र ने बताया कि बरामद दिए एक वीडियो में शेखर ज्योति गोस्वामी को गर्ग के काफी पास तैरते हुए देखा गया, जबकि अमृतप्रभा महंत पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते नजर आ रही हैं। बता दें कि दोनों से ही पूछताछ की गई है। वहीं, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मैनेजर श्यामकानु महंत को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और इनसे भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी। गुरुवार को शर्मा और श्यामकानु पर जुबीन की मौत के संबंध में हत्या, गैर इरादतन हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और लापरवाही से मौत का कारण बनने का आरोप लगाया गया। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे असम के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना गुप्ता ने कहा- "जांच चल रही है और मैं इस समय कोई भी जानकारी शेयर नहीं कर सकता, लेकिन हमने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत चार्ज लगाए हैं।"
ये भी पढ़ें... पत्नी के लिए इतनी संपत्ति छोड़ गए जुबीन गर्ग, इन 4 सोर्सेज से करते थे तगड़ी कमाई
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा ने पति की मौत को लेकर चल रही जांच पर कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। हर कोई जानना चाहता है कि दोषी कौन है। उन्होंने कहा- "पति के मौत केस की जांच जारी है और पुलिस इसे अपने तरीके से हैंडल कर रही हैं। इसलिए हमें अभी इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए। मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है पर पूरा विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा और जांच सही ढंग से होगी। जल्द ही पता चल जाएगा कि उस दिन असल में क्या हुआ था और हम जानना चाहते हैं कि कौन किस अपराध में दोषी है। अगर कोई जिम्मेदार है तो सजा मिलेगी।"
ये भी पढ़ें... जुबीन गर्ग की एक बहन की हो चुकी एक्सीडेंट में मौत, जानें क्या करती हैं दूसरी सिस्टर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।