DDLJ के शाहरूख खान के लुक वाले lee min ho पर फिदा हो गई लड़कियां, साउथ कोरियन एक्टर की भारत में बढ़ी डिमांड

South Korean Actor Lee Min Ho : DDLJ वाले शाहरूख खान के लुक वाले  एक्टर की डिमांड एक बार फिर भारत में बढ़ गई है। इंडिया की यूथ जनरेशन खासकर लड़कियां  ली मिन-हो (Lee Min Ho) पर अपनी जान छिड़क रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, South Korean Actor Lee Min Ho : ओटीटी प्लेटफॉर्म में इंग्लिश लैंग्वेज में प्रसारित होने वाली वेब सीरीज ने कई बंधनों कोतोड़ दिया है। अब दर्शक मनपसंद कंटेट तलाशता है। उसे जो भाता है वो वही देखता है। मौजूदा समय में अमेज़न और नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर साउथ कोरिया की वेब सीरीज का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 

साउथ कोरियन एक्टर की भारत में बढ़ी डिमांड 

भारत में तो युवा इसके दीवाने हो गए हैं। साउथ कोरिया की वेब सीरीज के एक कैरेक्टर की तुलना बॉलीवुड के किंग खान से की जा रही है। शाहरूख खान ( Shahrukh Khan's)  जब युवा थे तो उनके लुक पर करोड़ों लड़किया मरती थी। वहीं उनके ही जैसा दिखने वाले एक एक्टर की डिमांड एक बार फिर भारत में बढ़ गई है। इंडिया की यूथ जनरेशन खासकर लड़कियां  ली मिन-हो (Lee Min Ho) पर अपनी जान छिड़क रही हैं। 

Latest Videos

साउथ कोरिया में जबरदस्त दीवानगी
साउथ कोरिया  में Lee Min Ho को लेकर जबरदस्त दीवानगी है। ये केवल एक्टर नहीं बल्कि बेहतरीन सिंगर भी हैं। वे मॉडलिंग भी करते हैं। साउथ कोरिया में क्रिएटिव डायरेक्शन भी करते हैं। इसके अलावा वे बेहद सफल बिजनसमैन भी हैं। ली मिन हो की प्रसिध्दि को Boys Over Flowers से मिली थी, ये ड्रामा साल 2009 में आया था। इसके बाद उन्होंने साउथ कोरया में टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले 'सिटी हंटर', 'The Heirs', 'Personal Taste', और 'The Legend of the Blue Sea' और The King: Eternal Monarch में काम करके जबरदस्त पॉप्युलरिटी हासिल की थी । 

मैडम तुसाद में लगाया गया वैक्स स्टैचू
 ली मिन-हो नाकेवल टीवी पर बल्कि फिल्मों में भी सफल रहे हैं। उन्होंने 'Gangnam Blues' मेंकाम किया था, ये फिल्म सुपहहिट हुई थी। उन्होंने  चाइना-प्रोड्यूस फिल्म Bounty Hunters में भी काम किया है।  वे वेब सीरीज 'Line Romance' में भी दिखाई दे चुके हैं। ली मिन-हो को सबसे ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं। उनका मैडम तुसाद में वैक्स स्टैचू लगाया जा चुका है।  इसे शंघाई और हॉन्ग-कॉन्ग में अन्वील किया गया था। ली मिन हो कुछ हद तक यंग शाहरूख खान जैसे दिखते हैं। उन्हें देखकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के शाहरूख याद आ जाते हैं। 

और पढ़ें...

Paresh Rawal Birthday:देखें 'बाबूराव' के 10 चुनिंदा डायलॉग्स,सिनेमाहॉल में जिन पर खूब बजीं सीटियां

Sidhu Moose Wala की तरह ही हुई थी पंजाब के इस 28 साल के सिंगर की हत्या, उम्र, वजह, तरीका, सब एक जैसा

5 पंजाबी सिंगर जिनकी मौत कम उम्र में हो गई, एक की तो हत्या बिलकुल 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की तरह हुई थी

शाहरुख़ 14 करोड़ तो 12 करोड़ की कार से चलते हैं अक्षय कुमार, सबसे महंगी कारों के मालिक हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News