क्या हम Pakistan में रह रहे हैं, एक्ट्रेस के साथ Mob Lynching की कोशिश ! छलका दर्द

Published : Apr 20, 2024, 02:12 PM ISTUpdated : Apr 20, 2024, 03:40 PM IST
Harshika Poonacha

सार

हर्षिका पूनाचा ( Kannada actress Harshika Poonacha ) और उनकी फैमिली पर बेंगलुरु में भीड़ ने हमला कर दिया। एक्ट्रेस ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करने के साथ बेंगलुरु शहर में फैली अराजकता पर सवाल उठाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । कन्नड़ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा ( Kannada actress Harshika Poonacha ) और उनकी फैमिली पर कन्नड़ भाषा ( Kannada ) बोलने की वजह से बेंगलुरु के फ्रेज़र टाउन में भीड़ ने हमला कर दिया । एक्ट्रेस ने इस घटना का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । इसमें साफ नज़र आ रहा है कि उनकी कार को भीड़ ने चारों तरफ से घेर रखा है। आसपास कई जाली वाली टोपी लगाए लोग मौजूद हैं, कई लोग उन्हें अपनी भाषा में धमका भी रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस की फैमिली उन्हें जाने देने की गुहार लगा रही है।

 

हर्षिका ने इस मॉब लिचिंग की घटना के बारे में डिटेल अपने एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है। उन्होंने 3 तस्वीरों और घटना के एक वीडियो को भी शेयर किया है।

 

 

हर्षिका ने पोस्ट में जताया गु्स्सा

हर्षिका ने अपने नोट में लिखा कि हाल ही में वे अपनी फैमिली के साथ फ्रेजर शहर के पुलिकेशी नगर में मस्जिद रोड पर एक रेस्तरां में कैजुअल डिनर के लिए गई थीं । अचानक, दो आदमी उनकी कार की ड्राइवर सीट विंडो के पास आये और बहस करने लगे कि इस संकरी जगह के लिए कार बहुत बड़ा है। इससे किसी का भी एक्सीडेंट हो सकता है। हर्षिका ने लिखा, "मेरे पति ने यह कहकर इसे नजरअंदाज कर दिया कि 'इनु मूव माडिलवाला साइड बीड़ी' ( हम बिल्कुल भी ठीक से चले हैं, प्लीज साइड दें... ), इसके बाद जैसे ही उन्होंने अपनी गाड़ी को थोड़ा आगे बढ़ाया, तब ही इन दोनों लोगों ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया।" और मेरी फैमिली के बारे में कहा कि इन कन्नड़ लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए, और यहां तक ​​​​कि उन्होंने चेहरे पर मारने की भी कोशिश की।"

गोल्ड चैन छीनने की कोशिश

एक्ट्रेस की पोस्ट के मुताबिक, देखते ही देखते 20-30 लोग उसकी कार के आसपास जमा हो गए थे। वहीं एक शख्स ने तो कार की खिड़की से हाथ डालकर भुवन पोन्नन्ना की गोल्ड चेन छीनने की भी कोशिश की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति को एहसास हो गया था, उन्होंने उस शख्स का हाथ पकड़ लिया और चैन उसके हाथ से वापस लेली ।

कन्नड़ भाषा बोलने पर थी आपत्ति 

घटना के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "इन लोगों को एक ही प्रॉब्लम थी कि हम कन्नड़ में बात कर रहे थे। लोग ऐसा रिएक्ट कर रहे थे जैसे आप हमारे इलाके में आ गए हैं, अब आप कन्नड़ में बात नहीं कर सकते हैं। घटना के दौरान जब मेरे पति कन्नड़ में बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा कि अपनी "कन्नड़ स्टाइल" अपने तक ही रखो । एक्ट्रेस ने बताया कि इनमें से अधिकांश लोग हिंदी, उर्दू और कुछ टूटी-फूटी कन्नड़ बोल रहे थे।" इस फैमिली ने जैसे ही पुलिस को बुलाया तो भीड़ यहां से गायब हो गई।

हर्षिका ने पूछा सवाल, सीएम से की कार्रवाई की मांग

मॉब घटना के बाद हर्षिका और उनकी फैमिली एकदम से डर गई थी। इस उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ सवाल पूछे, "क्या हम पाकिस्तान या अफगानिस्तान में रह रहे हैं ?? क्या मेरी लैंग्वेज कन्नड़ का इस्तेमाल करना गलत है। एक्चुअल में ये जगह कितना सेफ है ?" क्या हम अपने ही शहर में हैं?” एक्ट्रेस ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक राज्य पुलिस विभाग से मामले पर एक्शन लेने की गुज़ारिश की है।

ये भी पढ़ें- 

ED ने कसा शिल्पा शेट्टी के पति पर शिकंजा, राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह