ED ने कसा शिल्पा शेट्टी के पति पर शिकंजा, राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ने राज कुंद्रा की जो प्रॉपर्टी सीज की है, उसमें शिल्पा शेट्टी के नाम पर मौजूद जुहू वाला फ़्लैट भी है। इसके अलावा राज कुंद्रा के कुछ इक्विटी शेयर भी ईडी ने जब्त किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का शिकंदा कसा है। बिटकॉइन पोंजी घोटाले में ईडी ने राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि जब्त की गई संपत्ति में राज कुंद्रा का मुंबई के जुहू इलाके में स्थित फ़्लैट भी है, जो उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। इसके अलावा पुणे स्थित बंगला और राज कुंद्रा के कई इक्विटी शेयर भी ED ने जब्त किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR के आधार पर शुरू की थी।

किस एक्ट के तहत हुई राज कुंद्रा के खिलाफ कारर्वाई

Latest Videos

राज कुंद्रा के खिलाफ कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की है। महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस ने एम/एस बेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज, और कुछ एजेंट्स के खिलाफ FIR दर्ज की थी।इसमें कहा गया है कि इन सभी लोगों ने मिलकर 2017 में झूठे वादों के आधार पर इनवेस्टर्स से 6600 करोड़ रुपए के बिटकॉइन लिए थे। इस दौरान लोगों से वादा किया था कि वे 10 फीसदी रिटर्न देंगे। कथिततौर पर यह एक तरीके का पोंजी घोटाला था, जिसमें निवेशकों के साथ तगड़ी धोखाधड़ी हुई थी।

ईडी की जांच में आया राज कुंद्रा का नाम

जब ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि पोंजी घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा को हासिल हुए थे। बताया जा रहा है कि कुंद्रा को ये बिटकॉइन यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग में इनवेस्ट करने के लिए प्राप्त हुए थे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वे बिटकॉइन आज की तारीख में भी राज कुंद्रा के पास ही हैं। आज की तारीख में इन बिटकॉइन की कीमत 150 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है।

इससे पहले पोर्नोग्राफी केस में चर्चा में रहे राज कुंद्रा

राज कुंद्रा इससे पहले पोर्नोग्राफी केस के चलते चर्चा में रह चुके हैं। इस मामले में उन्हें 19 जुलाई 2021 को अरेस्ट किया गया था और वे जमानत मिलने से पहले 63 दिन तक जेल में रहे थे। उन पर एडल्ट फ़िल्में बनाने और उन्हें हॉटशॉट ऐप पर डिस्ट्रीब्यूट करने का आरोप लगा था।

और पढ़ें…

पुष्पा 2 का रिलीज से पहले कमाल, साल की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म को पछाड़ा

ना हीरोइन, ना बड़ा बजट, फिर भी 225 करोड़ पार, अब OTT पर आ रही यह फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान