Adipurush: प्रभास के चाहने वालों ने फोड़े पटाखे, की आतिशबाजी, थिएटर्स के बाहर लहराए भगवा झंडे

Adipurush Release Prabhas Fans Burst Crackers: इस साल की सबसे बड़ी फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के साथ प्रभास के फैन्स का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। खबरों की मानें तो कई सिनेमाघरों में फैन्स ने जमकर पटाखे फोड़े। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. राघव के रूप में प्रभास (Prabhas), जानकी के रूप में कृति सेनन (Kriti Sanon) और लंकेश के रूप में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अभिनीत माइथोलॉजिकल ड्रामा आदिपुरुष दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखकर प्रभास के फैन्स का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर ऐसा कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि आदिपुरुष देखने के बाद लोग सिनेमाघरों में पटाखे चला रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं। इतना ही कईयों ने सिनेमाघरों के बाहर भगवा झंडे भी लहराए।

 

Latest Videos

 

फैन्स मना रहे Adipurush को लेकर जश्न

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म Adipurush देखने के बाद लोग जमकर जश्न मना रहे हैं। सामने आए वीडियोज में देखा जा सकता है कि लोग सिनेमाघरों के बाहर आतिशबाजी करते हुए जमकर डांस कर रहे हैं। एक अन्य वीडियो में सिनेमाघरों के बाहर फिल्म देखने पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।

 

 

बेंगलुरु के थिएटर के बाहर लगाया प्रभास का कटआउट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बेंगलुरु के संध्या थिएटर के बाहर प्रभास का 35 MM का बिग कटआउट लगा रखा है। इस कटआउट को फूलों की बड़ी-बड़ी मालाएं पहना रखी है। फिल्म देखने वाले इस कटआउट माला भी चढ़ा रहे हैं। आदिपुरुष को फिल्म देखने वालों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ऐसा लगता है कि अन्य फिल्मों की तरह ही ओम राउत की फिल्म का पहला हाफ तो लोगों को पसंद आया, लेकिन सेकंड हाफ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया। कुछ नेटिजन्स की यह भी इच्छा जताई कि बाहुबली और आरआरआर के एसएस राजामौली को माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन करना चाहिए।

 

 

Adipurush पर लोगों का रिएक्शन

फिल्म आदिपुरुष को देखने के बाद एक ट्विट कर लिखा- अगर #Adipurush SSR द्वारा निर्देशित की गई होगी, तो अगले स्तर पर होती.. CG / VFX पर अधिक ध्यान दिया होता ..पौराणिक कथाएं से हम भारतीय स्वाभाविक रूप से जुड़े हुए हैं .. गुड वीएफएक्स का बेहतर आउटपुट होता। एक ने लिखा- डिजास्टर वीएफएक्स और मेकिंग। प्रभास राम के रोल में कम जमे। लड़ाई के सीन्स, बीजीएम, गाने ठीक है। अल्ट्रा मॉडर्न रावण और गैंग अजीब लग रहे हैं। प्रॉपर ड्रामा और भावनाए नहीं है। खराब निर्देशन। लंबा क्लाइमैक्स बोर करता है।

 

 

 

 

आदिपुरुष का होगा इतना कलेक्शन

आदिपुरुष ने पहले ही ए़डवांस बुकिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। यह सभी भाषाओं में 80-90 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर सकती है और दुनियाभर में 120-130 करोड़ रुपए का ऐतिहासिक कलेक्शन कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो प्रभास एकमात्र ऐसे एक्टर बन जाएंगे, जिनकी फिल्मों ने पहले दिन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया हो। उनकी बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने पहले दिन 213 करोड़ और साहो ने 130 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

 

ये भी पढ़ें...

सुनामी लाने को तैयार Adipurush, पठान-बाहुबली 2-RRR का तोड़ेगी रिकॉर्ड

Flop प्रभास की Adipurush के बारे में 10 दिलचस्प बातें, खास है 1 Fact

6 साल से 1 HIT को तरस रहे प्रभास, करियर में दी इतनी Flop-Disaster मूवी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका